मैच देखने गए इजरायली नागरिकों पर नीदरलैंड में बड़ा हमला, नेतन्याहू ने भेजा विमान; एम्स्टर्डम में बिगड़े हालात
- पुलिस का कहना है कि सभी फैंस बिना किसी समस्या के स्टेडियम से चले गए थे। लेकिन रात में शहर के केंद्रीय क्षेत्र में कई जगह संघर्ष की घटनाएं दर्ज की गईं।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को एम्स्टर्डम में इजराइली नागरिकों पर "बहुत हिंसक घटना" के बाद दो बचाव विमान भेजने का आदेश दिया है। उनके कार्यालय ने जानकारी दी कि एक फुटबॉल मैच के बाद हुए इन हमलों के चलते इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय ने एम्स्टर्डम में मौजूद अपने नागरिकों से अपने होटलों में भी सुरक्षित रहने की अपील की है।
इजरायली सुरक्षा मंत्री इतामार बिन-गविर ने 'एक्स' (ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, "मैच देखने आए प्रशंसकों का सामना यहूदी विरोधी हिंसा से हुआ और उन्हें केवल उनके यहूदी और इजरायली होने के कारण निर्दयता से मारा-पीटा गया।" स्थानीय पुलिस के अनुसार, मैच के बाद 62 लोगों को हिरासत में लिया गया। कुछ प्रो-फिलिस्तीन प्रदर्शनकारी जोहान क्रुइफ स्टेडियम तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, जबकि शहर प्रशासन ने वहां प्रदर्शन पर रोक लगा रखी थी।
पुलिस का कहना है कि सभी फैंस बिना किसी समस्या के स्टेडियम से चले गए थे। लेकिन रात में शहर के केंद्रीय क्षेत्र में कई जगह संघर्ष की घटनाएं दर्ज की गईं। इजरायली सेना ने कहा कि बचाव मिशन के तहत मेडिकल और बचाव टीमों को कार्गो विमान के जरिए डच सरकार के समन्वय से तैनात किया जाएगा। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में शहर की सड़कों पर भीड़ के भागने और एक व्यक्ति पर हिंसा के दृश्य देखे गए हैं।
डच विदेश मंत्रालय ने इजरायली सरकार के बयानों पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उसने हिंसा की अलग-अलग घटनाओं की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने बृहस्पतिवार रात हुई हिंसा में घायल हुए लोगों और हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। इससे पहले एम्सटर्डम की महानगरपालिका, पुलिस और अभियोजन कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एजेक्स और मैकाबी तेल अवीव टीमों के बीच खेला गया यूरोपा लीग का मैच “ बहुत ही व्यवधानपूर्ण रहा, जिसमें मैकाबी के समर्थकों को निशाना बनाकर हिंसा की कई घटनाएं हुईं।”
उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर 2023 को फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इजरायल पर हमला किया था जिसमें 1200 इजरायली मारे गए थे और 250 से अधिक को बंधक बना लिया गया था। इस घटना के जवाब में गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई में अब तक 43,469 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 102,561 लोग घायल हुए हैं, जिससे पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
डच सरकार की सबसे बड़ी पार्टी के नेता और मुस्लिम विरोधी राजनीतिज्ञ गीर्ट वाइल्डर्स ने भी इस घटना की निंदा की। उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, "इस तरह की घटना नीदरलैंड में हो, यह शर्मनाक है। बिल्कुल अस्वीकार्य।" इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सार ने डच विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैम्प से फोन पर बात कर इजरायली नागरिकों को सुरक्षित हवाई अड्डे पहुंचाने में मदद करने का अनुरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।