कल सुबह-सुबह ही आ रही 'तबाही'! धरती की ओर तेजी से आ रही ऐसी चीज, NASA भी अलर्ट
- Asteroid Coming Near Earth: इन एस्टेरोइड्स को पृथ्वी के लिए किसी खतरे के रूप में देखा जाता है, क्योंकि यदि इनकी टक्कर धरती से हो गई हो समझिए तबाही जरूर आएगी। हालांकि, इन दोनों एस्टेरोइड्स के धरती से टकराने की उम्मीद नहीं है, जोकि राहतभरी जानकारी है।
Asteroid coming near earth: धरती के नजदीक से एक बार फिर से एस्टेरोइड्स गुजरने वाले हैं। तीन जनवरी को दो एस्टेरोइड्स 2024 YC9 और 2024 YL1 पृथ्वी के बिल्कुल पास से गुजरेंगे। एक तो सुबह-सुबह ही धरती की ओर तेजी से आने जा रहा है। नासा समेत दुनियाभर के वैज्ञानिकों की इन एस्टेरोइड्स पर नजर है। वैज्ञानिक पल-पल की नजर रखे हुए हैं। इन एस्टेरोइड्स को पृथ्वी के लिए किसी खतरे के रूप में देखा जाता है, क्योंकि यदि इनकी टक्कर धरती से हो गई हो समझिए तबाही जरूर आएगी। हालांकि, इन दोनों एस्टेरोइड्स के धरती से टकराने की उम्मीद नहीं है, जोकि राहतभरी जानकारी है।
पहला एस्टेरोइड जोकि तीन जनवरी को धरती के पास से गुजरेगा, वह 2024 YC9 है जोकि 44 फीट के साइज का है और यह किसी घर के बराबर है। यह धरती के सबसे नजदीक सुबह 10:17 मिनट पर होगा और इस दौरान उसकी पृथ्वी से दूरी 1310000 किलोमीटर की होगी। यानी कि हमें या फिर आपको इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इस दौरान इस एस्टेरोइड की स्पीड 31 हजार किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा होगी।
वहीं जो दूसरा एस्टेरोइड धरती के पास से तीन जनवरी को गुजरने वाला है, उसका नाम 2024 YL1 है। यह पहले वाले से हल्का ही छोटा है, लेकिन इसका भी साइज 38 फीट है। यह रात में 11.33 बजे धरती के करीब 2,360,000 किलोमीटर की दूरी से तेजी से गुजरेगा। इस दौरान इसकी स्पीड 17,221 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। दोनों एस्टेरोइड्स से पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है।
बता दें कि नासा ने इन एस्टेरोइड्स को ट्रैक करने के लिए एक जेट प्रपल्शन लैबोरेट्री बनाई हुई है, उसके रडार की मदद से लगभग रोजाना पृथ्वी के पास से गुजरने वाले एस्टेरोइड्स पर नजर रखी जाती है। इससे भविष्य में एस्टेरोइड्स को लेकर होने वाली स्टडी के लिए मदद मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।