Hindi Newsविदेश न्यूज़america says thank you india to kill azhar masood brother abdul rauf azhar

अब्दुल रऊफ अजहर के मारे जाने पर US डिप्लोमैट्स बोले- थैंक्यू इंडिया, न्याय हुआ

अमेरिका की एक और डिप्लोमैट एली कोहैनिम ने भी पोस्ट किया है और भारत के पीएमओ को टैग करते हुए थैंक्यू बोला है। उन्होंने लिखा, ‘लंबे समय से हमें डेनियल पर्ल के लिए न्याय का इंतजार था। उन्हें बेरहमी से कत्ल किया गया था। मैं निजी तौर पर पीएमओ इंडिया के प्रति आभारी हूं।’

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on
अब्दुल रऊफ अजहर के मारे जाने पर US डिप्लोमैट्स बोले- थैंक्यू इंडिया, न्याय हुआ

भारतीय हमलों में पाकिस्तान के अंदर बैठा खूंखार आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर मारा गया है। यह आतंकी मसूद अजहर का भाई भी है, जो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है। अब्दुल अजहर ही जैश की कमान संभालता था और लंबे समय से सीनियर कमांडर है। कंधार विमान अपहरण कांड में मसूद अजहर को छोड़ना पड़ा था और उसने ही मुंबई आतंकी हमलों की साजिश रची थी। ऐसे में उसके भाई का मारा जाना भारत के एक दुश्मन के खत्म होने जैसा है। यही नहीं अमेरिकियों ने भी इस आतंकी के कत्ल पर भारत को थैंक्यू बोला है। अमेरिका के टॉप डिप्लोमैट्स ने अब्दुल रऊफ अजहर को मार गिराने पर टिप्पणी की है। हालांकि अब तक रऊफ के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है।

अब्दुल रऊफ अजहर वह आतंकी है, जिसने यहूदी पत्रकार डेनियल पर्ल की 2002 में सिर कलम कर हत्या कर दी थी। यह वीभत्स हत्याकांड पूरी दुनिया में चर्चित हुआ था। डेनियल पर्ल वॉल स्ट्रीट जर्नल के सीनियर पत्रकार थे और उन्हें किडनैप करने के बाद कत्ल किया गया था। अफगानिस्तान और इराक में अमेरिका के पूर्व राजदूत एवं संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि जालमे खलीलजाद ने कहा अब्दुल रऊफ अजहर के मारे जाने पर भारत को थैंक्यू बोला है। उन्होंने एक्स पर लिखी पोस्ट में कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ जारी सैन्य कार्रवाई के दौरान भारत ने क्रूर आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर का कत्ल कर दिया है। उसने 2002 में पत्रकार डेनियल पर्ल का कत्ल किया था, जो आज तक सबको याद है। न्याय हुआ है। थैंक्यू इंडिया।’

ये भी पढ़ें:भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसी स्थिति, IPL 2025 के भविष्य पर आज होगा फैसला
ये भी पढ़ें:मासूमों को टारगेट कर रहा बौखलाया पाक,सुबह-सुबह कार से जम्मू पहुंचे उमर अब्दुल्ला
ये भी पढ़ें:तनाव के बीच भारत को दो दोस्तों का साथ,इनके हथियारों ने पाकिस्तान के छुड़ाए छक्के

अमेरिका की टॉप डिप्लोमैट ने भारत के पीएमओ को किया टैग

अमेरिका की एक और डिप्लोमैट एली कोहैनिम ने भी पोस्ट किया है और भारत के पीएमओ को टैग करते हुए थैंक्यू बोला है। उन्होंने लिखा, 'लंबे समय से हमें डेनियल पर्ल के लिए न्याय का इंतजार था। उन्हें बेरहमी से कत्ल किया गया था। मैं निजी तौर पर पीएमओ इंडिया के प्रति आभारी हूं। डेनियल पर्ल के आखिरी शब्द हमें हमेशा याद रहेंगे। उन्होंने कहा था- मेरा पिता यहूदी थे, मेरी मां यहूदी है और मैं भी यहूदी हूं। उनके ये शब्द यहूदी इतिहास में हजारों साल तक सुनाई देते रहेंगे।' इस तरह मसूद अजहर के भाई को मार गिराने पर अमेरिका ने जमकर तारीफ की है। यही नहीं दुनिया भर का यहूदी समुदाय भी इस घटना से खुश है और आभार जता रहा है। इजरायली अखबार द येरूशलम पोस्ट ने इस खबर को प्रमुखता से कवर किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें