Hindi Newsविदेश न्यूज़America New Orleans attack Shamsuddin Jabbar was preparing for weeks FBI reveals

6 हफ्ते से तैयारी, घटना से पहले फेसबुक पर वीडियो; अमेरिकी हमलावर जब्बार को लेकर FBI ने क्या कहा

  • अमेरिकी नागरिक और पूर्व सैनिक शम्सुद्दीन जब्बार ने हमला करने की योजना खुद बनाई थी। उसने अपने फेसबुक पर हमले से कुछ मिनट पहले साझा किए वीडियो में अपने तलाक के बारे में बताया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के शहर न्यू ऑरलियंस में नए साल के मौके पर हुए हमले को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सास में जन्मा अमेरिकी नागरिक और पूर्व सैनिक शम्सुद्दीन जब्बार 6 हफ्ते से अधिक समय से हमले की तैयारी कर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर के घर पर ही बम बनाने की सामग्री थी क्योंकि वह हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी काफी पहले ही ले चुका था। संघीय अधिकारियों ने पुष्टि कर दी कि हमले की तैयारी पहले से की जा रही था। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने यह भी बताया कि ह्यूस्टन में जब्बार के घर की तलाशी के दौरान गैरेज से खतरनाक सामग्री मिली। माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल विस्फोटक उपकरण बनाने के लिए किया गया था।

ये भी पढ़ें:‘बड़ी तबाही का था प्लान, हमलावर ने लगाए थे IED’, न्यू ऑरलियंस अटैक पर बाइडन
ये भी पढ़ें:टेबल पर कुरान, बम बनाने का सामान; अमेरिकी हमलावर जब्बार के घर क्या-क्या मिला

रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने अपने फेसबुक पर साझा किए वीडियो में हमला करने की योजना और उसकी वजह के बारे में पहले ही बता दिया था। जब्बार ने हमला करने की योजना खुद बनाई थी। उसने अपने फेसबुक पर हमले से कुछ मिनट पहले साझा किए वीडियो में अपने तलाक के बारे में बताया। उसने कहा था, 'मैंने अपने परिवार को एकसाथ मारने के लिए नए साल पर जश्न का ढोंग किया। सभी को घटनास्थल पर एकत्रित किया, जब वह लोग जश्न में डूबे थे तभी मैंने एक पिकअप ट्रक को उस भीड़ पर चढ़ा दिया, जिसमें मेरा परिवार भी शामिल था।'

जब्बार ISIS में हो गया था शामिल

जब्बार ने वीडियो में बताया कि पिछली गर्मियों से पहले ही आईएसआईएस में शामिल हो गया था। वह पूरी तरह से उसके लिए सेवाएं देना चाहता था, लेकिन परिवार की वजह से ऐसा करने में विफल था। इसी वजह से उसने हमले की योजना बनाई। स्थानीय और संघीय अधिकारियों ने बताया कि जब्बार इस्लामिक स्टेट से प्रेरित था और उसने हमले के दौरान अपने वाहन पर ISIS का झंडा भी लगा रखा था। संघीय जांच ब्यूरो (FBI) आतंकवाद निरोधक विभाग के उप सहायक निदेशक क्रिस्टोफर राया ने कहा, 'वीडियो जब्बार के फेसबुक पेज पर स्थानीय समयानुसार बुधवार को तड़के करीब 01:29 बजे से 03:02 बजे के बीच पोस्ट किए गए थे।'

जांच अधिकारी ने कहा कि जब्बार ने नए साल के मौके पर ट्रक को बॉर्बन स्ट्रीट पर एकत्रित भीड़ में ले जाकर कई लोगों को रौंद डाला। इनमें से 14 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। उन्होंने खुलासा किया कि जब्बार ने हमले से कुछ घंटे पहले दो शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण भी लगाए थे, जिनमें तड़के करीब 03:15 बजे विस्फोट हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, जब्बार नए साल के दिन तड़के भीड़ में ट्रक घुसाने के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें