Hindi Newsविदेश न्यूज़After big jolt on Birthright Donald Trump gave Relief on H1B visa says I do not want to stop, need competent people

नहीं रोक सकते H-1B वीजा, नागरिकता पर झटका देने के बाद ट्रंप ने भारतीयों को दी बड़ी राहत

ट्रंप ने कहा कि उन्हें ‘एच-1बी’ विदेशी अप्रवासी कामगारों के वीजा पर इसका समर्थन करने वाले और इसका विरोध करने वाले दोनों पक्षों की दलीलें अच्छी लगीं। उन्होंने कहा कि उन्हें देश में आने वाले ‘बेहद कुशल लोग’ पसंद हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनWed, 22 Jan 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
नहीं रोक सकते H-1B वीजा, नागरिकता पर झटका देने के बाद ट्रंप ने भारतीयों को दी बड़ी राहत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालने के तुरंत बाद जन्मसिद्ध नागरिकता के अधिकार वाले कानून को रद्द करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अप्रवासियों को वापस भेजने के कार्यकारी आदेश भी दिए हैं। इससे भारतीय-अमेरिकी समुदाय में जहां चिंता है, वहीं उन्होंने H-1B वीजा पर पेशेवर भारतीयों और अन्य देशों के ऐसे नागरिकों को बड़ी राहत दी है। ट्रंप ने कहा है कि वह H-1B वीजा नहीं रोक सकते हैं क्योंकि उन्हें पेशेवर कामगारों की सख्त जरूरत है। बता दें कि इस वीजा के आधार पर बड़ी संख्या में भारतीय तकनीकी पेशेवर अमेरिका में काम कर रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि उन्हें ‘एच-1बी’ विदेशी अप्रवासी कामगारों के वीजा पर इसका समर्थन करने वाले और इसका विरोध करने वाले दोनों पक्षों की दलीलें अच्छी लगीं। उन्होंने कहा कि उन्हें देश में आने वाले ‘बेहद कुशल लोग’ पसंद हैं, जो इस वीजा कार्यक्रम का उपयोग कर ही अमेरिका पहुंचे हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय एवं आवास) में ‘ओरेकल’ के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) लैरी एलिसन, ‘सॉफ्टबैंक’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मासायोशी सोन और ‘ओपन एआई’ के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित भी किया।

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘मुझे दोनों पक्षों (‘एच1बी’ वीजा का समर्थन करने वाले और इसका विरोध करने वाले पक्ष) की दलीलें पसंद हैं, लेकिन मैं यह भी चाहता हूं कि हमारे देश में बेहद कुशल और सक्षम लोग आएं, फिर चाहे उन्हें ऐसे कार्यों के लिए पर्याप्त योग्यता नहीं रखने वाले लोगों को प्रशिक्षण देना पड़े और उनकी मदद करनी पड़े। लेकिन मैं रुकना नहीं चाहता और मैं सिर्फ इंजीनियरों की बात नहीं कर रहा हूं, मैं हर स्तर के लोगों की बात कर रहा हूं।’’

ये भी पढ़ें:क्या ट्रंप के आदेश से अमेरिकी नागरिकता खो देंगी उपराष्ट्रपति की पत्नी ऊषा वेंस?
ये भी पढ़ें:ट्रंप के शपथ समारोह में आगे खड़े जयशंकर का हुआ अपमान, पीछे जाने को कहा? सच क्या
ये भी पढ़ें:पहले ही दिन ट्रंप पर 20 झूठ बोलने के आरोप, पनामा समेत किन बातों की हो रही चर्चा
ये भी पढ़ें:ट्रंप खत्म करेंगे जन्मसिद्ध नागरिकता का अधिकार, भारतीयों पर क्या पड़ेगा असर

राष्ट्रपति से उनके समर्थकों के बीच ‘एच-1बी’ वीजा पर जारी बहस के बारे में सवाल पूछा गया था। ‘टेस्ला’ के मालिक एलन मस्क जैसे उनके करीबी विश्वासपात्र ‘एच-1बी’ वीजा का जहां समर्थन करते हैं, वहीं उनके कई समर्थक इसके विरोध में यह तर्क देते हैं कि यह अमेरिकियों से नौकरियां छीन लेता है। मस्क की दलील है कि इस वीजा कार्यक्रम से योग्य तकनीकी पेशेवर अमेरिका आते हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें