क्या ट्रंप के आदेश से अमेरिकी नागरिकता खो देंगी उपराष्ट्रपति की पत्नी ऊषा वेंस? जानिए सच्चाई
- एक दावा वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका के नए वाइस प्रेसीडेंट (उपराष्ट्रपति) जेडी वेंस की पत्नी और अमेरिका की सेकंड लेडी, ऊषा वेंस की नागरिकता इस आदेश के तहत रद्द हो जाएगी।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले ही दिन कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें से एक आदेश को लेकर खूब हंगामा मचा हुआ है। ये आदेश है अमेरिका में जन्मसिद्ध नागरिकता (Birthright Citizenship) को समाप्त करना। ट्रंप के इस आदेश से अमेरिका में जन्मे अप्रवासियों के बच्चों को स्वतः नागरिकता प्रदान करने की नीति समाप्त हो जाएगी। अब सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका के नए वाइस प्रेसीडेंट (उपराष्ट्रपति) जेडी वेंस की पत्नी और अमेरिका की सेकंड लेडी, ऊषा वेंस की नागरिकता इस आदेश के तहत रद्द हो जाएगी। ऊषा वेंस भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं।
दावे की सत्यता
वायरल पोस्ट में कहा गया, “ब्रेकिंग – वाइस प्रेसीडेंट जेडी वेंस की पत्नी की नागरिकता ट्रंप के कार्यकारी आदेश के कारण रद्द हो जाएगी। उनके जन्म के समय उनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं थे।” यह दावा सोशल मीडिया पर तेजी से फैला। प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर इसे एक दिन में 71,000 से अधिक लाइक्स मिले, जबकि Threads पर इसे 14,000 से अधिक लाइक्स मिले।
हालांकि, USA Today और अन्य प्रतिष्ठित स्रोतों के अनुसार, यह दावा पूरी तरह से गलत है।
आधिकारिक स्पष्टीकरण
USA Today की रिपोर्ट के मुताबिक, ऊषा वेंस अमेरिकी नागरिक हैं और ट्रंप का यह आदेश उनकी नागरिकता पर कोई असर नहीं डालेगा। यह आदेश केवल उन लोगों पर लागू होगा, जो आदेश लागू होने की तारीख के 30 दिनों बाद अमेरिका में जन्म लेंगे।
आदेश में आधिकारिक तौर पर और स्पष्ट रूप से कहा गया है कि, “यह केवल उन व्यक्तियों पर होगा, जो इस आदेश की तारीख से 30 दिनों के भीतर संयुक्त राज्य अमेरिका में पैदा नहीं हुए हैं।” यह स्पष्ट करता है कि आदेश का प्रभाव पूर्वव्यापी (retroactive) नहीं है। इसका मतलब है कि जो व्यक्ति 19 फरवरी 2025 के बाद जन्म लेंगे, उनके लिए ही यह नियम लागू होगा, क्योंकि यह आदेश 20 जनवरी 2025 को हस्ताक्षरित हुआ और 30 दिनों बाद लागू होगा।
आदेश की शर्तें
यदि अमेरिकी अदालतें ट्रंप के इस आदेश को वैध मानती हैं, तो 19 फरवरी 2025 के बाद जन्मे बच्चे अमेरिका में जन्म के बावजूद तभी नागरिक नहीं होंगे जब:- बच्चे की मां अमेरिका में अवैध रूप से मौजूद हो और पिता अमेरिकी नागरिक या स्थायी निवासी न हो। या बच्चे की मां की उपस्थिति कानूनी लेकिन अस्थायी हो, और पिता अमेरिकी नागरिक या स्थायी निवासी न हो।
वायरल पोस्ट पर गाइडलाइंस
X प्लेटफॉर्म पर वायरल पोस्ट के नीचे एक कम्युनिटी गाइडलाइन जोड़ी गई, जिसमें लिखा गया, “ऊषा वेंस की नागरिकता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि आदेश केवल 30 दिनों के बाद पैदा हुए व्यक्तियों पर लागू होता है, न कि पहले पैदा हुए लोगों पर।” वायरल दावा कि वाइस प्रेसीडेंट जेडी वेंस की पत्नी ऊषा वेंस की नागरिकता ट्रंप के आदेश से रद्द हो जाएगी, पूरी तरह से भ्रामक और झूठा है। ट्रंप का यह आदेश केवल भविष्य में लागू होगा और इसका पूर्वव्यापी प्रभाव नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।