जल प्रलय लाकर गाजा में नरसंहार कर रहा इजरायल? रिपोर्ट्स पर क्या बोली नेतन्याहू सरकार
- इजरायल ने गाजा में पानी से नरसंहार की रिपोर्ट्स को नकार दिया है। इजरायल की तरफ से कहा गया है कि वह गाजा के निवासियों के लिए सुरक्षित ढंग से पानी का इंतजाम कर रहा है।
इजरायल ने गाजा में पानी से नरसंहार की रिपोर्ट्स को नकार दिया है। इजरायल की तरफ से कहा गया है कि वह गाजा के निवासियों के लिए सुरक्षित ढंग से पानी का इंतजाम कर रहा है। उसके मुताबिक यह व्यवस्था यूनिसेफ की निगरानी में चल रही है। बता दें कि ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि इजरायल गाजा को साफ पानी न देकर नरसंहार का काम कर रहा है। इजरायल की तरफ से एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि यह खान यूनिस में पानी साफ करने का प्लांट है। इजरायल यहां पर बिजली व्यवस्था में पूरा सहयोग कर रहा है ताकि गाजा के लोगों को साफ पानी मिल सके। इसमें यह भी बताया गया है कि पूरी क्षमता से काम करने पर यह प्लांट एक दिन में 20 हजार क्यूबिक मीटर पानी की सफाई कर सकता है।
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, ह्यूमन राइट्स वॉच ने इजरायल पर गाजा में फिलिस्तीनियों को साफ पानी से वंचित करके ‘नरसंहार’ करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूयॉर्क स्थित वॉचडॉग ने 184 पेज की नई रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि अक्टूबर 2023 में गाजा में इजरायल के हमले के बाद से ही उसके अधिकारी गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के पास साफ पानी नहीं पहुंचने दे रहे हैं।
इजरायल की तरफ से इन दावों को खारिज किया गया है। एक्स पर पोस्ट में कहा गया है कि इजरायल से 3 पानी की लाइनें सक्रिय हैं। उत्तरी गाजा में प्रति व्यक्ति औसतन 107 लीटर, मध्य गाजा में प्रति व्यक्ति 34 लीटर और दक्षिणी गाजा में प्रति व्यक्ति 20 लीटर की सप्लाई होती है।अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार, संघर्ष क्षेत्रों में प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 15 लीटर पानी की जरूरत होती है। आपूर्ति किए गए पानी की मात्रा इससे अधिक है। इजरायल की तरफ से एक्स पर एक अन्य पोस्ट में तस्वीर शेयर की गई है। इसमें उसने बताया कि वह गाजा में किन-किन जगहों पर मानवीय मदद की निगरानी करता है।
क्षेत्रों में सरकारी गतिविधियों के समन्वय के लिए इजरायल की इकाई (COGAT) है। यह यहूदिया और सामरिया और गाजा पट्टी की ओर गाजा के निवासियों के लिए पानी की सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यूनिसेफ के साथ सरकारी कार्यों और समन्वय करती है। इसकी तरफ से कहा गया है कि उसने उत्तरी और दक्षिणी गाजा दोनों में सैकड़ों पानी के बुनियादी ढांचे की मरम्मत करवाई। इजरायल की तरफ गाजा की ओर जाने वाली पानी की लाइनों को भी ठीक किया जो हमास द्वारा क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इनमें से कुछ मरम्मत तो उस वक्त की गई जब गोलीबारी हो रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।