Hindi Newsविदेश न्यूज़2025 Prediction People will be seen Cutting Each Other Throats in Name of Religion

2025 Prediction: कोरोना पर सच हुई थी भविष्यवाणी, अब कहा- इस साल धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर....

  • 2025 Prediction: औजुला ने बताया कि इस साल तकनीकी प्रगति तो होगी, लेकिन भारी बाढ़ की वजह से भी काफी लोग प्रभावित होंगे। यह बाढ़ लाखों घरों को नष्ट कर देगी, जिससे अनगिनत लोग विस्थापित हो जाएंगे।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, लंदनThu, 2 Jan 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on

2025 Prediction: नए साल की शुरुआत हो चुकी है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि उनका यह साल अच्छा गुजरे। जो भी लक्ष्य तय किए हैं, उनमें से ज्यादातर पूरे हो जाएं। इसी तरह दुनिया के लिए बाबा वेंगा ने भी कई तरह की भविष्यवाणियां की हैं। नास्त्रेदमस, बाबा वेंगा की ही तरह एक जीवित व्यक्ति है, जिनकी भविष्यवाणी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। लंदन के रहने वाले 38 वर्षीय हिप्नोथेरेपिस्ट निकोलस औजुला ने साल 2025 के लिए चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं। उन्होंने कहा है कि इस साल धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर कट्टरता बढ़ेगी और भयंकर हिंसक कृत्य देखने को मिलेंगे।

अतीत में औजुला ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर भी सटीक भविष्यवाणी की थी, जिसके बाद वे सुर्खियों में आ गए थे। 'द मिरर' की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 के लिए औजुला ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि इस साल तीसरा विश्व युद्ध होना तय है। यह एक ऐसा साल होगा, जिसमें कोई दया नहीं होगी। लोग धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर एक-दूसरे का गला काटते नजर आएंगे। राजनीतिक हत्याएं होंगी। बुराई और हिंसा इस धरती को अपने कब्जे में ले लेंगे।

औजुला ने बताया कि इस साल तकनीकी प्रगति तो होगी, लेकिन भारी बाढ़ की वजह से भी काफी लोग प्रभावित होंगे। यह बाढ़ लाखों घरों को नष्ट कर देगी, जिससे अनगिनत लोग विस्थापित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि समुद्र का बढ़ता स्तर पूरे शहरों को अपनी चपेट में ले लेगा। इसके अलावा, भू-राजनीतिक मोर्चे पर, औजुला ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के राजनीतिक पतन और दुनियाभर में महंगाई में उछाल की भविष्यवाणी की है। हालांकि, उथल-पुथल के बीच, वह ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी के बीच सुलह के क्षण की भी भविष्यवाणी करते हैं।

ये भी पढ़ें:इस साल ये 5 राशियां जमकर कमाएंगी पैसा, बाबा वेंगा ने की है भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें:दुनिया के अंत की हो जाएगी शुरुआत, साल 2025 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

निकोलस औजुला ने दावा किया है कि जब वे 17 साल के थे, तब उन्होंने एक ज्वलंत सपना देखा था जिसमें एक रहस्यमय व्यक्ति ने उन्हें ऐसी घटनाओं के बारे में बताया जो अभी सामने नहीं आई हैं। तब से, उनका दावा है कि उनकी भविष्यवाणियां इस जीवन-परिवर्तनकारी सपने से उपजी हैं। अतीत में औजुला ने कई भविष्यवाणियां की हैं, जोकि बाद में सच हुई हैं। उन्होंने ब्लैक लाइफ मैटर, डोनाल्ड ट्रंप की जीत, आर्टिफिशियिल इंटेलिजेंस, नोट्रे डैम केथ्रेडल, कोविड-19 महामारी जैसी कई सटीक भविष्यवाणी की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें