Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Himachal Pradesh political crisis Jairam Ramesh says right now our priority is to save our Congress government will take hard decisions

सबकी सुनेंगे, कठोर फैसले भी करेंगे; हिमाचल संकट पर कांग्रेस

Himachal Pradesh News : इधर एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी औऱ संगठन ही सर्वोपरी है।' उन्होंने कहा, 'हम कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगे।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाWed, 28 Feb 2024 02:00 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें यह कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है या देने वाले हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, 'मैं एक योद्धा हूं, आम परिवार से निकला योद्धा हूं और योद्धा संघर्ष करयुद्ध की तरह लड़ाई लड़ता हूं। मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया। 5 साल चलेगी सरकार, हर चुनौती से निकल कर बाहर आएंगे।'

इधर एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी औऱ संगठन ही सर्वोपरी है। हम कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगे।' जयराम रमेश ने कहा कि ऑपरेशन लोटस को नाकाम करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो जनादेश मिला है उसे पूरा करेंगे। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए जयराम रमेश ने कहा, ' कांग्रेस सरकार को गिराना ही मोदी की गारंटी है। ऑपरेशन लोटस का सामना करेंगे। हम सबकी सुनेंगे। हमें कुछ कठोर निर्णय लेने होंगे।' 

हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'क्रॉस वोटिंग को लेकर कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए एक साजिश रचाई जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पर्यवेक्षकों को कहा है कि विधायकों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनें और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपे...क्रॉस वोटिंग दुर्भाग्यपूर्ण है। अभी हमारी प्राथमिकता कांग्रेस सरकार को बचाना है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें