Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh elections harpreet singh divya kumari jubbal join bjp jp nadda jairam thakur

Himachal Pradesh Elections: कांग्रेस को लगा एक और झटका, बीजेपी में शामिल हुए सिरमौर के महामंत्री हरप्रीत सिंह रतन

हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। सिरमौर के महामंत्री हरप्रीत सिंह रतन ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। उन्होंने जेपी नड्डा के आवास पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Sneha Baluni एएनआई, कुल्लूThu, 10 Nov 2022 09:59 AM
share Share
Follow Us on

हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस के कद्दावर नेता और जिला सिरमौर के महामंत्री हरप्रीत सिंह रतन ने जेपी नड्‌डा के आवास पर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। वहीं दूसरी ओर राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दिव्या कुमारी जुब्बल ने भी राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया।

नड्डा ने दिलाई सदस्यता

हरप्रीत सिंह रतन विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर पार्टी की सदस्यता ली। हरप्रीत कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं और वे लंबे समय तक पार्टी के अल्पसंखयक मोर्चा के उप-प्रधान भी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि कई बार आग्रह के बावजूद पार्टी ने कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान और उनकी भावनाओं की अनदेखी की। इससे वे आहत हैं और यही वजह है कि आज उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। वहीं बीजेपी के परिवार से जुड़ने पर नड्डा ने उनका स्वागत किया। 

दिव्या कुमारी जुब्बल ने थामा कमल का दामन

राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दिव्या कुमारी जुब्बल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पीएम पूरे देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिला रहे हैं। उनकी सकारात्मक नीतियों के कारण भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती मिल रही है। इन्हीं नीतियों से प्रभावित होकर मैं बीजेपी में शामिल हुई हूं। सीएम ठाकुर हिमाचल के लिए उत्तम कार्य कर रहे हैं।

26 नेता और कार्यकर्ताओं ने छोड़ी थी पार्टी

इससे पहले कांग्रेस के 26 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुनाव से ठीक पहले हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर खांड भी शामिल थे। ये सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हर्ष महाजन के समर्थक थे, जो कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें