Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़In Himachal, the bride fled with money and jewellery just a few hours after the wedding, the middleman also cheated

हिमाचल में शादी के कुछ ही घंटों बाद दुल्हन ने किया कांड, पैसे-जेवर ले उड़ी तो दूल्हे के उड़े होश

  • हिमाचलमें नई-नवेली दुल्हन शादी के कुछ ही घंटों बाद घर से फरार हो गई। अपने साथ जेवर और पैसे भी ले गई। जानिए क्या है पूरा मामला।

Ratan Gupta भाषा, हमीरपुरThu, 6 Feb 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल में शादी के कुछ ही घंटों बाद दुल्हन ने किया कांड, पैसे-जेवर ले उड़ी तो दूल्हे के उड़े होश

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से दुल्हन के शादी के कुछ ही घंटे बाद भाग जाने का मामला सामने आया है। दूल्हे ने पुलिस को बताया कि उसकी नई नवेली पत्नी अपने साथ पैसे और जेवर भी लेकर चली गई है। इस बीच शादी कराने वाले बिचौलिए ने भी उससे किनारा कर लिया है। जानिए क्या है पूरा मामला और दुल्हन आखिर कहां चली गई है।

हमीरपुर के जितेश शर्मा ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का मामला पुलिस में दर्ज कराया है। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भगत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। उसने बताया कि 13 दिसंबर 2024 को अपने गांव के एक मंदिर में अपने परिवार के सामने पूरे रीति-रिवाज के साथ बबीता नामक युवती से शादी की थी। पीड़ित ने बताया कि युवती का जन्म प्रमाण पत्र न मिलने के कारण ‘कोर्ट मैरिज’ में बाधा आ रही थी।

ये भी पढ़ें:टायर फटने से बेकाबू बस कार से टकराई, महाकुंभ जा रहे 8 श्रद्धालुओं की हुई मौत

पुलिस ने बताया कि शर्मा ने आरोप लगाया है कि दुल्हन शादी के बाद हरियाणा के यमुनानगर स्थित अपने घर चली गई। दुल्हन ने बताया कि उसकी मां बीमार है। वह अपने साथ आभूषण भी ले गई थी। उसने अपने पति को आश्वासन दिया कि वह दो दिन बाद वापस आ जाएगी, लेकिन इसके बाद उसने शर्मा का फोन उठाना भी बंद कर दिया।

इस बीच शादी कराने वाले बलदेव शर्मा ने भी मामले को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया और उसने शर्मा के आभूषण और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने बताया कि दूल्हे जितेश शर्मा ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बताया कि बलदेव शर्मा नामक व्यक्ति ने शादी कराने के लिए 1.50 लाख रुपये लिये थे।

ये भी पढ़ें:MP: जब भरी पंचायत में औरतें ले आईं हथियार…; भीषण गोलीबारी में एक की मौत, 3 घायल
ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने 35020 को दबोचा; 1 लाख लीटर शराब और 200 KG नशीला पदार्थ किया जब्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें