Himachal pradesh weather update yellow alert for seven districts हिमाचल में बारिश-बर्फबारी और तेज हवाओं से बदला मौसम; मई में भी ठंड का अहसास, 7 जिलों में येलो अलर्ट, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Himachal pradesh weather update yellow alert for seven districts

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी और तेज हवाओं से बदला मौसम; मई में भी ठंड का अहसास, 7 जिलों में येलो अलर्ट

Himachal pradesh weather update : हिमाचल प्रदेश में इस बार मई का महीना भी सर्दी की चपेट में नजर आ रहा है। आमतौर पर जहां इस समय राज्य के मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में तेज गर्मी और लू चलती है। वहीं इस साल लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSun, 11 May 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी और तेज हवाओं से बदला मौसम; मई में भी ठंड का अहसास, 7 जिलों में येलो अलर्ट

Himachal pradesh weather update : हिमाचल प्रदेश में इस बार मई का महीना भी सर्दी की चपेट में नजर आ रहा है। आमतौर पर जहां इस समय राज्य के मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में तेज गर्मी और लू चलती है। वहीं इस साल लगातार हो रही बारिश और चोटियों पर बर्फबारी के चलते तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इससे मौसम सुहावना बना हुआ है।

मैदानी क्षेत्रों में गर्मी की तीव्रता देखने को नहीं मिल रही है, जबकि पहाड़ी इलाकों में अभी भी सर्द हवाओं का असर बना हुआ है। शिमला, कुफरी और मनाली जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर मौसम ठंडा होने की वजह से सैलानी गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं। कई पर्यटक तो गर्म कपड़े वहीं से खरीदते देखे जा रहे हैं क्योंकि उन्हें मई में ऐसी ठंड की उम्मीद नहीं थी।

पिछले 24 घंटे में कसौली में 27 मिमी बारिश

बीते चार से पांच दिनों से शिमला में दोपहर के समय नियमित रूप से बारिश हो रही है। रविवार को हालांकि मौसम में बदलाव देखने को मिला और धूप-बादलों की आंखमिचौली होती रही। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सोलन जिले के कसौली में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 27 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा धर्मपुर में 13 मिमी, खदराला में 9 मिमी, काहू और शिमला में 5-5 मिमी, कोठी और सोलन में 4-4 मिमी, गौंडला में 3.8 मिमी, कुकुमसेरी में 3.4 मिमी, रामपुर में 3.2 मिमी, भरमौर और चंबा में 3-3 मिमी, कुफरी में 2.8 मिमी, केलांग में 2.5 मिमी और मनाली, जोगेंद्रनगर व कंडाघाट में 2-2 मिमी बारिश दर्ज की गई। मई महीने में अब तक राज्य में सामान्य से 31 फीसदी ज्यादा बारिश रिकार्ड हुई है।

किन्नौर जिले में 50 किमी की रफ्तार से चलीं हवाएं

तेज हवाओं की बात करें तो किन्नौर जिले के रिकांगपिओ में 50 किलोमीटर प्रति घंटे, बिलासपुर और ताबो में 41-41 किलोमीटर प्रति घंटे और बजौरा में 37 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। हालांकि इस तेज रफ्तार हवा से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले 24 घंटों के दौरान यानी 12 मई को राज्य के सात जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में खराब मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, बिजली चमकने और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना जताई गई है।

विभाग का अनुमान है कि 12 मई के बाद भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला बना रहेगा। हालांकि 13 से 15 मई तक मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इस अवधि के दौरान किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 16 मई को मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। परंतु मध्यवर्ती और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं 17 मई को मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में फिर से बादल छाने और वर्षा की संभावना है, जबकि ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। 13 से 15 मई तक चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री कम

रविवार को राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री कम दर्ज किया गया। शिमला में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री, सुंदरनगर में 17.3 डिग्री, भुंतर में 14.1 डिग्री, कल्पा में 8.6 डिग्री, उना में 18.3 डिग्री, नाहन में 17.7 डिग्री, केलांग में 5.5 डिग्री, पालमपुर में 17 डिग्री, सोलन में 14.4 डिग्री, मनाली में 10.9 डिग्री, कांगड़ा में 18.2 डिग्री, मंडी में 18.1 डिग्री, बिलासपुर में 18.4 डिग्री, हमीरपुर में 19.3 डिग्री, चंबा में 14.5 डिग्री, डलहौजी में 12.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 17.4 डिग्री, कुफरी में 12.9 डिग्री और कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।