Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़fir on motivational speaker vivek bindra utube chhanel in himachal pradesh

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल पर FIR, बिजनेस बढ़ाने के नाम पर ठगी करने का आरोप

देश-विदेश में मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में केस दर्ज किया गया है। मामला ठगी से जुड़ा हुआ है। एक आदमी ने शिकायत दर्ज कराई कि बिजनेस बढ़ाने के लिए निवेश के नाम पर उससे ठगी की गई।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाFri, 17 Jan 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on

देश-विदेश में मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में केस दर्ज किया गया है। मामला ठगी से जुड़ा हुआ है। एक आदमी ने शिकायत दर्ज कराई कि बिजनेस बढ़ाने के लिए निवेश के नाम पर उससे ठगी की गई।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रोहड़ू थाने में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला बिहार के मोतिहारी जिले के निवासी मुन्ना कुमार की शिकायत पर दर्ज हुआ है। मुन्ना कुमार ने आरोप लगाया है कि विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल के माध्यम से बड़ा बिजनेस में निवेश करने के नाम पर उनसे 82260 रुपए की ठगी की गई।

मुन्ना कुमार पिछले कई वर्षों से रोहड़ू के चिड़गांव में रहते हैं। वह फेरी लगाकर अपना गुजारा करते हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वर्ष 2021 में उन्होंने विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल पर बड़ा बिजनेस के बारे में देखा। इसमें छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को बड़े लाभ देने का दावा किया गया था। चैनल के प्रेरक और लुभावने वीडियो देखकर उन्होंने इसमें निवेश करने का फैसला किया।

मुन्ना कुमार का कहना है कि उन्होंने बड़ा बिजनेस का ट्रेनिंग कोर्स ज्वाइन किया। इसके लिए उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई का 82260 रुपए का भुगतान कर दिया, लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने कई बार यूट्यूब चैनल और संबंधित टीम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आखिरकार उन्हें पुलिस की मदद लेनी पड़ी। शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि यह योजना मनी चेन जैसी थी और केवल छलावा साबित हुई। उन्होंने विवेक बिंद्रा और उनकी टीम पर लोगों को गुमराह करने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया।

रोहड़ू के डीएसपी प्रणव चौहान ने शुक्रवार को बताया कि हमें शिकायत मिली है कि एक यूट्यूब चैनल के जरिए धोखाधड़ी की गई है। हमने मामला दर्ज कर लिया है। सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जाएगी। यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या इस तरह के अन्य मामले पहले भी सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें:सहकारिता बैंक में धोखाधड़ी पर ऐक्शन, ED ने चार को पकड़ा; आलोक मेहता को समन जल्द
ये भी पढ़ें:धोखाधड़ी से रुपए ठगने के मामले में दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार

बता दें कि विवेक बिंद्रा एक इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच हैं। उनके यूट्यूब चैनल के दो करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। चैनल पर वह व्यापार से जुड़े टिप्स, प्रेरणादायक कहानियां और उद्यमियों के लिए योजनाओं की जानकारी साझा करते हैं।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें