धोखाधड़ी से रुपए ठगने के मामले में दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार
गुरुग्राम में पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मनी ट्रांसफर की दुकान पर जाकर एक व्यक्ति से 45,000 रुपये ठग लिए। जांच में पता चला कि उनके पास भारत में...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। धोखाधड़ी से रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा सेक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 12 जनवरी को दो आरोपियों को दिल्ली से काबू किया। आरोपियों की पहचान रिजवान खांन उर्फ मोहतब जोल्फघरी व घुलाम निवासी ईरान और वर्तमान निवासी लाजपत नगर, दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस जांच में ज्ञात हुआ कि आरोपियों के पास भारत में रहने का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं है और आरोपी किसी मनी ट्रांसफर की दुकान पर जाकर सम्मोहित करके रूपयों की ठगी की वारदातो को अंजाम देने में सक्रिय है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से नौ हजार रुपए की नगदी, विदेशी मुद्रा व एक कार बरामद की गई है। 12 जनवरी को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी धनकोट, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसकी गांव धर्मपुर, गुरुग्राम में मनी ट्रांसफर की दुकान है। नौ जनवरी को एक कार में एक बुजुर्ग व्यक्ति, एक नौजवान व्यक्ति और एक महिला इसकी दुकान पर आए जो विदेशी नागरिक थे। उन्होंने विदेशी मुद्रा दिखाकर इसको बातों में लगाकर धोखाधड़ी से इससे 45 हजार रुपए ठग लिए। इस शिकायत पर थाना राजेंद्रा पार्क, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
▪️
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।