Notification Icon
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Vinesh Phogat contesting assembly elections from Julana Haryana Congress Chief Deepak Babaria

इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी पहलवान विनेश फोगाट, कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार

  • पिछले कुछ दिनों से जारी कयासों को विराम देते हुए ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Sep 2024 04:42 PM
share Share

पिछले कुछ दिनों से जारी कयासों को विराम देते हुए ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया। पार्टी में शामिल होने के साथ ही कांग्रेस ने विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है। शुक्रवार को कांग्रेस ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। विनेश फोगाट हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी।

अब पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने औपचारिक रूप से विनेश फोगाट का नाम जुलाना से घोषित कर दिया है। इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, पार्टी के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सूरजभान, प्रवक्ता पवन खेड़ा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में दोनों पहलवान कांग्रेस में शामिल हो गए।

कांग्रेस में शामिल होने से पहले फोगाट और पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। पार्टी में शामिल होने के बाद फोगाट ने कहा कि भाजपा, बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन कर रही है जबकि कांग्रेस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों का साथ दिया और वह भी तब जब उन्हें दिल्ली में सड़कों पर घसीटा जा रहा था। पूनिया और फोगाट 2023 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे।

हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट: एक नजर

हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट जींद जिले में स्थित है और यह एक महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र है। यह सीट राज्य की राजनीति में अहम भूमिका निभाती है, खासकर ग्रामीण इलाकों के विकास और किसानों के मुद्दों को लेकर। जुलाना विधानसभा क्षेत्र में मुख्य रूप से ग्रामीण और कृषि-प्रधान जनसंख्या निवास करती है, और यहां की राजनीति का बड़ा हिस्सा खेती-किसानी और स्थानीय विकास से जुड़ा रहता है।

2019 विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर आसान टक्कर देखने को मिली। इस चुनाव में जननायक जनता पार्टी (JJP) के उम्मीदवार अमरजीत धांडा ने जीत हासिल की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार परमिंदर सिंह ढुल को हराया। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह ढुल तीसरे नंबर पर रहे थे और उनको कुल 12 हजार से थोड़े ज्यादा वोट मिले थे। 2014 के विधानसभा चुनावों में, INLD के उम्मीदवार परमिंदर सिंह ढुल ने जीत हासिल की थी।

(इनपुट एजेंसी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें