Notification Icon
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़These people will get gas cylinder for Rs 500 Haryana Chief Minister gave Teej gift to women

इन लोगों को 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री ने महिलाओं को दिया तीज का तोहफा

  • हरियाणा मातृ शक्ति उद्यम योजना में पांच लाख रुपए का लोन देने की भी घोषणा सीएम ने की। इसके साथ ही सेल्फ हेल्प ग्रुप की समूह सखी का मानदेय 150 से बढ़ाकर 500 रुपए करने का ऐलान किया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Wed, 7 Aug 2024 12:47 PM
share Share

विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा की बीजेपी सरकार ने एक और बड़ी घोषणा की है। अब हरियाणा में एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवार को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जींद में हुए राज्य स्तरीय तीज महोत्सव में मंच से यह घोषणा की। इससे 46 लाख परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सस्ता गैस सिलेंडर दे रही है। अब इसे मात्र 500 रुपए में ही दिया जाएगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 12 लाख लाभार्थी बहनों को भी अब गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा।

इस महोत्सव के लिए प्रदेशभर से लगभग 30 हजार महिलाओं को आमंत्रित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब स्कूलों में दुग्ध उपहार योजना के तहत 14-18 साल की बेटियों को दूध दिया जाएगा। हरियाणा मातृ शक्ति उद्यम योजना में पांच लाख रुपए का लोन देने की भी घोषणा सीएम ने की। इसके साथ ही सेल्फ हेल्प ग्रुप की समूह सखी का मानदेय 150 से बढ़ाकर 500 रुपए करने का ऐलान किया।

30 हजार महिलाओं को दी तीज की कोथली

कार्यक्रम के दौरान सीएम की ओर से लगभग 30 हजार महिलाओं को कोथली ( तीज का सामान) दी गई। हरियाणा में तीज के मौके पर कोथली का एक खास महत्व होता है। सीएम की ओर से दी जाने वाली कोथली में लड्डू, बतासे, महिलाओं के लिए सूट के साथ मेहंदी, चूड़ी और बिंदी भी दी गई। सीएम सैनी ने वहां मौजूद महिलाओं को तीज की बधाई दी।

इसके साथ ही उन्होंने तीज के मौके पर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप सब यहां इस कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। मैं आज आप सभी कोथली देकर बहुत आनंदित महसूस कर रहा हुं। कोथली की परंपरा हरियाणा में बहुत पुरानी है, जो बरसों से चली आ रही है।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें