Hindi Newsहरियाणा न्यूज़A massive fire broke out in a pile of garbage in Manesar in Gurugram on late Monday night

गुरुग्राम के मानेसर में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां | Video

मानेसर के सेक्टर-6 के पास की है। आग बुझाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। देखा जा सकता है कि भीषण आग के चलते धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है।

Amit Kumar एजेंसीज, गुरुग्रामTue, 26 April 2022 06:19 AM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम के मानेसर में सोमवार देर रात कूड़े के ढेर में भीषण आग लग गई। घटना मानेसर के सेक्टर-6 के पास की है। आग बुझाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीषण आग के चलते धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है।

जामिया नगर की झुग्गी बस्ती में लगी आग, 35 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक

इससे पहले दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर में सोमवार को एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से 35 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि इस घटना में पांच मवेशियों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि अग्निशमन सेवा विभाग को अपराह्न तीन बजकर करीब 15 मिनट पर बटला हाउस इलाके की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने की सूचना मिली और तुरंत दमकल की 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘करीब 35-40 झोपड़ियों में आग लग गई थी, जिसे अपराह्न चार बजकर करीब 40 मिनट तक बुझा दिया गया।’’ आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें