Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Major raid by CBI in Haryana leopard skin pangolin scales also recovered

हरियाणा में सीबीआई की बड़ी छापेमारी, तेंदुए की खाल, पैंगोलिन के शल्क भी बरामद

  • वन्यजीवों के अंगों के अवैध व्यापार के बारे में सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई। सूचना के आधार पर सीबीआई की टीम ने पिंजौर में छापेमारी की।

Himanshu Tiwari भाषाTue, 4 Feb 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
हरियाणा में सीबीआई की बड़ी छापेमारी, तेंदुए की खाल, पैंगोलिन के शल्क भी बरामद

सीबीआई ने सोमवार को हरियाणा के पिंजौर में वन्यजीव तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी में तेंदुए की दो खाल, ऊदबिलाव की खाल और पैंगोलिन के शल्क बरामद हुए। जांच एजेंसी ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों के मुताबिक, यह तस्करी का संगठित नेटवर्क हो सकता है।

उन्होंने बताया कि वन्यजीवों के अंगों के अवैध व्यापार के बारे में सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई। सूचना के आधार पर सीबीआई की टीम ने पिंजौर में छापेमारी की, जहां तेंदुए की दो खाल, तेंदुए के नौ दांत, 25 पंजे, जबड़े के टुकड़े, ऊदबिलाव की तीन खाल और पैंगोलिन के शल्क जब्त किए गए।

सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘तीन आरोपियों पीरदास, वजीरा और राम दयाल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा गिरोह के एक अन्य सदस्य रोहतास को कालका रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में से एक के खिलाफ पहले भी वन्यजीव अपराध के संबंध में नेपाल पुलिस द्वारा आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है।’’

आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-एक के तहत कार्रवाई की गई। यह कानून लुप्तप्राय प्रजातियों के शिकार पर रोक लगाता है तथा अपराधियों के लिए सख्त सजा का प्रावधान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें