Notification Icon
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Mahavir Phogat opposes Vinesh Phogat Congress entry said She should have joined BJP

राजनीति में जाना था तो भाजपा ज्वाइन करती विनेश, चाचा महावीर फोगाट ने साधा निशाना

  • उन्होंने कहा कि यह फैसला लेने से पहले विनेश ने उनसे सलाह नहीं ली थी। महावीर फोगट ने कहा कि वह राजनीति में शामिल नहीं हैं और न ही ने विनेश के लिए प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के विरोधी हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Sep 2024 12:13 PM
share Share

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 32 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। विनेश कल ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थीं। हालांकि विनेश फोगाट के चाचा और कोच महावीर फोगाट इसका विरोध कर रहे हैं। महावीर फोगाट ने साफ कहा है कि वह विनेश फोगाट के राजनीति में शामिल होने के फैसले के खिलाफ हैं।

ट्रिब्यून से बात करते हुए दंगल फेम पहलवान गीता और बबीता के पिता महावीर फोगाट ने कहा कि उन्होंने विनेश को कुश्ती में अपना करियर जारी रखने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा, "मैंने उससे कुश्ती जारी रखने और चार साल बाद फिर से ओलंपिक को लक्ष्य में रखते हुए तैयारी करने को कहा। राजनीति में शामिल होने का फैसला उसका अपना है।"

उन्होंने कहा कि विनेश में अभी भी कुश्ती की काबिलियत बाकी है और उसे खेल में बने रहना चाहिए। महावीर फोगाट ने कहा, "मैं नहीं चाहता कि वह अपने करियर के इस पड़ाव पर राजनीति में शामिल हों।" उन्होंने कहा कि यह फैसला लेने से पहले विनेश ने उनसे सलाह नहीं ली थी। महावीर फोगट ने कहा कि वह राजनीति में शामिल नहीं हैं और न ही ने विनेश के लिए प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के विरोधी हैं।

महावीर फोगाट ने यहां तक ​​कहा कि अगर विनेश को राजनीति में दिलचस्पी थी तो उन्हें कांग्रेस के बजाय भाजपा में शामिल होना चाहिए था। वैसे बता दें कि महावीर फोगाट की छोटी बेटी बबीता फोगाट पहले से ही भाजपा की सदस्य हैं। उन्होंने दादरी विधानसभा क्षेत्र से पिछला विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गई थीं।

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध में सबसे आगे रहने वाले ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होकर राजनीतिक पारी की शुरुआत की और “न डरने और न पीछे हटने” का संकल्प व्यक्त किया। कांग्रेस में शामिल होने के कुछ ही घंटे बाद पूनिया को पार्टी द्वारा अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि पूनिया चुनाव लड़ेंगे या नहीं। हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर एक चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें