Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Haryana Theft in bank digging tunnel from empty plot caught drill machine sound

5 लाख लोन लेकर की इंजीनियरिंग; नौकरी नहीं मिली तो बैंक लूटने का बनाया प्लान, एक गलती पड़ी भारी

  • आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से सुरंग खोद रहा था और आज दीवार तोड़ने के बाद अंदर फर्श की टाइल उखाड़ना ही बाकी था। बैंक में सेंधमारी के लिए आरोपी ने करीब ढाई फुट तक सुरंग खोद डाली, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मोनी देवीSat, 28 Dec 2024 08:09 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के ​भिवानी में खाली प्लाट से सुरंग खोदकर बैंक में चोरी करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। भिवानी के हांसी रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के साथ में खाली प्लाट से सुरंग खोदी जा रही थी। शनिवार को छुट्टी के दिन एक कर्मचारी बैंक शाखा में पहुंचा तो ड्रिल मशीन की आवाज से उसे शक हुआ। उसने तुरंत फोन कर पुलिस बुलाई और खाली प्लांट के अंदर से बैंक में सुरंग खोदते हुए एक युवक को पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान हिसार के बालसमंद निवासी 34 वर्षीय सत्यवान के रूप में हुई, जो फिलहाल दिल्ली में किराए पर रहता था। उसके पास से ड्रील मशीन, सड़क तोड़ने के औजार भी बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़ें:कप्तान की स्पेशल टीम ने हरियाणा से दबोचा करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी

हांसी रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा के साथ एक खाली प्लाट है। इसमें गहरी झाड़ियां उगी हुई हैं। इन्हीं का फायदा उठाकर आरोपी सत्यवान बैंक में चोरी के लिए सुरंग खोद रहा था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से सुरंग खोद रहा था और आज दीवार तोड़ने के बाद अंदर फर्श की टाइल उखाड़ना ही बाकी था। बैंक में सेंधमारी के लिए आरोपी ने करीब ढाई फुट तक सुरंग खोद डाली, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। न ही बैंक स्टाफ और न ही बैंक में आने वाले लोगों को कुछ पता चला। शनिवार को बैंक की छुट्टी थी, इसलिए आरोपी दिन के समय ही काम कर रहा था। आज छुट्टी के दिन बैंक में पहुंचे कर्मचारी को ड्रिल मशीन की वजह से फर्श में कंपन होने से शक हुआ तो उसने डॉयल 112 पर इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी सुरंग के अंदर बैठा था।

बैंक में चालू खाता खुलवाया और रैकी की

पुलिस पूछताछ में सत्यवान ने बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने बैंक डकैती की योजना बनाई। उसने पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपये का कर्ज लिया हुआ था। उसने पहले बहादुरगढ़ और फिर रोहतक के कई बैंकों की रेकी की लेकिन वहां उसे वारदात को अंजाम देने के लिए पूरा मौका नहीं मिला। इसके बाद उसने भिवानी के हांसी गेट स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के साथ में खाली प्लाट दिखा, जिसके अंदर काफी घनी झाड़ियां थीं। वह बैंक में चोरी के लिए भिवानी पहुंचा। उसने 7 नवंबर को बैंक में चालू खाता खुलवाया और रैकी भी की। उसने इस दौरान यह पता लगा लिया कि बैंक का स्ट्रांग रूम कहां पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें