Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSpecial Team Arrests Fraud Accused in 1 91 Crore Scam Amid Ongoing Investigation

कप्तान की स्पेशल टीम ने हरियाणा से दबोचा करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी

Meerut News - मेरठ में करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में एसएसपी ने स्पेशल टीम बनाई। टीम ने आरोपी ध्रुव आनंद को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य तीन आरोपी फरार हैं। शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था, जिसमें बकाया राशि 1.91...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 28 Dec 2024 01:45 AM
share Share
Follow Us on

करोड़ों की धोखाधड़ी में लिप्त आरोपियों को विवेचक गिरफ्तार नहीं कर पाया तो एसएसपी ने स्पेशल टीम बनाकर दबिश डलवा दी। टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मेरठ व मुजफ्फरनगर में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। मनोरंजन पार्क सिविल लाइंस निवासी निधि बंसल पत्नी अमित बंसल की फर्म पेपर प्रोडक्ट आदि सप्लाई व ट्रेडिंग का कार्य करती है। वर्ष 2018-19 में उनकी फर्म ने हरियाणा के बिलासपुर रोड गांव फेरुवाला स्थित फर्म आनंद पैकवेल से पेपर क्रय किया, जिसके बाद दोनों फर्म के बीच कारोबारी लेनदेन शुरु हो गए। इस फर्म में राजिंदर आनंद और संजय आनंद पार्टनर हैं। शुरुआत में सबकुछ ठीक चला लेकिन फिर अचानक फर्म संचालकों ने धोखाधड़ी की नीयत से भुगतान कम करना शुरु कर दिया। यह लोग माल ज्यादा मंगाते लेकिन भुगतान कम करते। 1 अप्रैल, 2022 को फर्म पर 1.91 करोड़ से ज्यादा रुपये बकाया हो गए। तकादा किया तो आरोपी झूठा वायदा करते रहे। कभी 50 लाख का वायदा किया तो 36 लाख का चेक दे दिया। वह भी बाद में खत्म हो गया। कार्रवाई से बचने के लिए बीच में 14 लाख का पेयमेंट आरटीजीएस से कर दिया लेकिन इसके बाद भी 1.77 करोड़ से ज्यादा की रकम बकाया रही। इसके बाद कुछ चेक दिए लेकिन वह बाउंस हो गए। निधि बंसल ने एडीजी जोन से शिकायत की, जिनके आदेश पर 29 जुलाई, 2023 को सिविल लाइन थाने में राजिंदर आनंद और संजय आनंद के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 504, 506 एक मुकदमा दर्ज कराया गया। एसएसपी ने मामले की विवेचना नौचंदी इंस्पेक्टर को दी। 15 दिसंबर, 2023 को मुकदमें में चार्जशीट दाखिल हो गई और ध्रुव आनंद व हितेश आनंद के नाम शामिल हो गए। लेकिन लंबा समय बीतने के बावजूद एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ। वर्तमान में इंस्पेक्टर नौचंदी ईलम सिंह विवेचना कर रहे थे। कोई प्रभावी कार्रवाई न होते देख एसएसपी डा. विपिन ताडा ने एक गोपनीय टीम गठित की, जिसने हरियाणा में दबिश देकर इस मुकदमे से जुड़े एक आरोपी ध्रुव आनंद को धर दबोचा और मेरठ लेकर आ गयी। अब इस मामले में राजिंदर आनंद, संजय आनंद और हितेश आनंद वांछित हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें