Hindi Newsहरियाणा न्यूज़haryana man succumbed to injuries following mob attack on suspicion of cow smuggling

टेंपो में ले जा रहे थे गाय-बछड़ा; भीड़ ने रोका और तस्कर बताकर खूब पीटा, एक की मौत

  • पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, यूसुफ मवेशियों की बिक्री और खरीद का काम करता था। वह रवि के साथ नगला गांव से टेंपो में एक गाय और बछड़े को ले जा रहा था। इसी दौरान मित्रोल गांव के पास कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
टेंपो में ले जा रहे थे गाय-बछड़ा; भीड़ ने रोका और तस्कर बताकर खूब पीटा, एक की मौत

हरियाणा के पलवल जिले में भीड़ की ओर से एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। मित्रोल गांव में हुई इस घटना को लेकर 10 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला पशु तस्करी के संदेह में शुक्रवार रात को हुआ। इस दौरान गंभीर चोटें आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल है। पुलिस की ओर से इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। मृतक की पहचान मुंडकटी गांव के यूसुफ के तौर पर हुई जो 28 साल का था। घायल लड़के का नाम रवि है जिसकी उम्र 26 वर्ष है।

ये भी पढ़ें:आतिशी की शिकायत पर हरियाणा से रिपोर्ट तलब, यमुना में जहरीला पानी भेजने का दावा
ये भी पढ़ें:पेमेंट नहीं हुआ तो आयुष्मान के तहत रोक देंगे इलाज, हरियाणा के अस्पतालों की धमकी

पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, यूसुफ मवेशियों की बिक्री और खरीद का काम करता था। वह रवि के साथ नगला गांव से टेंपो में एक गाय और बछड़े को ले जा रहा था। इसी दौरान मित्रोल गांव के पास कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने मवेशियों के दस्तावेज मांगे मगर यूसुफ ऐसा कोई कागज नहीं दिखा सका। इस पर भीड़ ने दोनों पर मवेशियों की तस्करी का आरोप लगाया और हमला करना शुरू कर दिया। यूसुफ गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में रविवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। टेंपो चालक रवि को भी चोटें आईं लेकिन उसकी हालत अब स्थिर है।

सड़क पर रोका यातायात, जोरदार प्रदर्शन

रिपोर्ट के मुताबिक, यूसुफ की मौत के बाद शव उसके परिवार को सौंप दिया गया है। लाश को उसके गांव ले जाया गया और जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। सड़क पर यातायात रोक दिया गया था और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग रखी गई। पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इसके बाद, मृतक के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। बताया जा रहा है कि दोनों पीड़ितों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। खुद को गोरक्षक बताने वाले लोगों ने उन्हें मवेशी तस्कर घोषित कर दिया और बुरी तरह से पीटा। गंभीर चोटों के चलते ही यूसुफ की मौत हुई। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें