Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Haryana Exit Poll 2024 Assembly Election Congress Majority in Poll of Polls Know BJP Seats

हरियाणा से बीजेपी की होगी विदाई, 10 साल बाद कांग्रेस ने गाड़ दिया लट्ठ; क्या कहता है महापोल?

  • Haryana Exit Poll: हरियाणा की सत्ता में कांग्रेस के एक दशक बाद वापसी करने का अनुमान है। तमाम सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 11:05 PM
share Share

Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद तमाम सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल्स सामने आ गए हैं। सभी प्रमुख एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की सरकार दस सालों बाद राज्य में वापसी करती हुई दिख रही, जबकि बीजेपी की सत्ता से विदाई हो रही है। पोल्स ऑफ पोल में भी बीजेपी को महज 26 सीटें तो कांग्रेस को 55 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा, आईएनएलडी को दो और जेजेपी को शून्य सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में सात सीटें जा सकती हैं।

राज्य में पिछले दस साल से बीजेपी की सरकार है। पहले मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री रहे, लेकिन फिर मार्च में उनकी जगह नायब सिंह सैनी को कमान सौंपी गई। हालांकि, इसके बाद भी एंटी इनकमबेंसी कम होती नहीं दिख रही। कांग्रेस के सत्ता में एक दशक बाद वापसी करने का अनुमान है। एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 18-28 सीटें दी गई हैं, जबकि कांग्रेस 53-65 सीटें जीत सकती है। दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 19-29, कांग्रेस को 44 से 54 सीटें मिलने का अनुमान है। इंडिया टुडे और सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस 50-58 सीटें तक जीतती हुई दिख रही है। वहीं, बीजेपी 20-28 सीटें जीत सकती है। ध्रुव रिसर्च ने बताया है कि उसके सर्वे में 50-64 सीटें कांग्रेस को और 22-32 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं।

अन्य सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल की बात करें तो रिपब्लिक भारत और मैटराइज के अनुसार, बीजेपी को 18-24, कांग्रेस को 55-62 सीटें मिल सकती हैं। रिपब्लिक टीवी और पी मारक्यू के अनुसार, बीजेपी को 27-35 सीटें दी गई हैं, जबकि कांग्रेस को 51-61 सीटों का अनुमान जताया गया है। जिस्ट के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 45 से 53 सीटें और बीजेपी को 29-37 सीटें दी गई हैं। पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में बीजेपी 20-32, कांग्रेस 49-61 सीटें जीतती हुई दिख रही है। इस तरह से सभी एग्जिट पोल्स को मिलाकर निकाले गए पोल ऑफ पोल्स यानी कि महापोल में बीजेपी के 26, कांग्रेस के 55 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है।

पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी कांग्रेस: हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को दावा किया कि राज्य में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। साथ ही उन्होंने दोहराया कि पार्टी के विधायकों से राय लेने के बाद आला कमान मुख्यमंत्री के चेहरे का फैसला करेगा। हुड्डा ने मतदान संपन्न होने और हरियाणा चुनाव के कई एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत की संभावना व्यक्त किए जाने के बाद यह टिप्पणी की। उन्होंने रोहतक स्थित अपने आवास में संवाददाताओं से कहा, ''हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं।'' कई एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत का अनुमान व्यक्त किए जाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता हुड्डा (77) ने कहा, ''हमारे आकलन के अनुसार मैं यह कहता रहा हूं कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं... मैंने पहले से ही कह रहा हूं कि लोगों ने कांग्रेस की सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है।''

कांग्रेस के सत्ता में आने पर सीएम कौन?

वहीं, यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद किसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, तो हुड्डा ने दोहराया कि पार्टी में एक निर्धारित प्रक्रिया है, जिसके अनुसार पार्टी विधायकों की राय ली जाएगी, जिसके बाद आलाकमान फैसला करेगा। यह पूछे जाने पर कि कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, तो इसके जवाब में हुड्डा ने कहा कि राजनीति ऐसी चीज है कि कोई भी आकांक्षा रख सकता है, लेकिन एक प्रक्रिया है कि विधायक अपनी राय देंगे, जिसके बाद आला कमान फैसला करेगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के यह कहने पर कि उनकी पार्टी सत्ता में वापस आएगी, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ''भाजपा इसके अलावा और कह भी क्या सकती है? नतीजे आने के बाद उन्हें पता चल जाएगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें