Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Haryana Bahadurgarh explosion occurred house bursting AC compressor four members burnt alive

AC का कंप्रेसर फटने से घर में जोरदार धमाका, 2 बच्चों सहित परिवार के चार जिंदा जले

  • सेक्टर-9 पुलिस चौकी के पास यह परिवार किराए पर रहता था। शनिवार देर शाम जोरदार एसी का कंप्रेसर फटने से धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि घर में आग लग गई और आसपास के लोग भी दहल गए।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मोनी देवीSat, 22 March 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
AC का कंप्रेसर फटने से घर में जोरदार धमाका, 2 बच्चों सहित परिवार के चार जिंदा जले

दिल्ली से सटे हरियाणा के बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 में पुलिस चौकी के पास एक घर में शनिवार देर शाम जोरदार धमाका हो गया। इसके तुरंत बाद वहां आग लग गई। धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में 2 बच्चों समेत एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जांच में सामने आया है कि धमाका घर में लगे एसी के कंप्रेसर के फटने से हुआ। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं और घर में लगी आग बुझाने में जुटी हैं।

ये भी पढ़ें:पंजाब में हिमाचल की बसों पर हमले का मामला; सुक्खू सरकार ने उठाया एक कड़ा कदम
ये भी पढ़ें:भगवंत मान मंत्रिमंडल में होगा बड़ा फेरबदल, नए चेहरे हो सकते हैं शामिल

सेक्टर-9 पुलिस चौकी के पास यह परिवार किराए पर रहता था। शनिवार देर शाम जोरदार एसी का कंप्रेसर फटने से धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि घर में आग लग गई और आसपास के लोग भी दहल गए। लोगों ने कांच तोड़कर घर के अंदर घुसकर आग में बुरी तरह झुलस चुके 2 बच्चों और एक महिला व दो पुरुष पड़े थे। लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल टीम को जानकारी दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने घायलों को मुश्किल से बाहर निकला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां 4 को डॉक्टरों ने मृत घो​षित कर दिया।

घायलों में एक की हालत गंभीर

रिपोर्ट में बताया गया कि एक की हालत गंभीर बनी हुई ​है, जिसे रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। दूसरी ओर, हरियाणा की हिसार पुलिस ने शनिवार को बालसमंद नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान नेताजी कॉलोनी के गुलशन उर्फ राजू के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, गुलशन 18 मार्च को घर से निकला था। उन्होंने 12 क्वार्टर चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार का आरोप है कि एसआई विनोद कुमार ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति पर संदेह जताया है। उनका कहना है कि धर्मेंद्र गुलशन को अपने साथ ले गया था, लेकिन पुलिस ने धर्मेंद्र से भी गंभीरता से पूछताछ नहीं की। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें