Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Case of attack on Himachal buses in Punjab, Sukhu government will take strict action

पंजाब में हिमाचल की बसों पर हमले का मामला; सुक्खू सरकार ने उठाया कड़ा कदम, लिया यह बड़ा फैसला

  • उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी से बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। ऐसे में HRTC की बसों को लगातार निशाना बनाए जाने से सरकार ने कड़ा निर्णय लिया।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, शिमला, हिमाचल प्रदेशSat, 22 March 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब में हिमाचल की बसों पर हमले का मामला; सुक्खू सरकार ने उठाया कड़ा कदम, लिया यह बड़ा फैसला

पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों पर लगातार हो रहे हमलों ने प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बीते कुछ दिनों में भिंडरावाले के पोस्टर चिपकाने और बसों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे यात्रियों और बस कर्मियों में दहशत का माहौल है। इस मुद्दे को हिमाचल विधानसभा में भी उठाया गया वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री से बातचीत की है। हालांकि अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है और हिमाचली बसों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। जिसके बाद अब सरकार विवाद का समाधान निकलने तक एचआरटीसी बसों का रात्रि ठहराव पंजाब में बंद करने का फैसला ले लिया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को कहा कि जब तक आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार बसों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती, तब तक पंजाब में रात में बसें खड़ी नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान एचआरटीसी की बसों की नाइट पार्किंग अब पंजाब के बजाय हिमाचल बॉर्डर पर की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि पंजाब में चल रही 600 बसों में से कुछ रूट अस्थायी रूप से बंद करने पर विचार किया जा सकता है। जब तक पंजाब सरकार और वहां की पुलिस हिमाचली बसों की सुरक्षा की गारंटी नहीं देती, तब तक बसों को पंजाब में रातभर खड़ा नहीं किया जाएगा।

पंजाब के लिए चलती हैं HRTC की 600 बसें

इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा की कार्यवाही में एक विशेष वक्तव्य में कहा कि हिमाचल की करीब 600 बसें पंजाब के अलग-अलग रूटों पर चलती हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से इन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है। बीती रात अमृतसर में चार हिमाचली बसों को नुकसान पहुंचाया गया और उन पर विवादित पोस्टर भी चिपकाए गए। इस घटना के बाद एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इससे पहले खरड़ और अन्य स्थानों पर भी हिमाचली बसों पर हमले किए गए थे।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी से बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। ऐसे में HRTC की बसों को लगातार निशाना बनाए जाने से सरकार को कोई निर्णय लेना पड़ सकता है।

खरड़ में हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि हाल ही में पंजाब के खरड़ में 18 मार्च को चंडीगढ़-हमीरपुर रूट पर चल रही HRTC बस पर हमला हुआ था। अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से बस की विंडस्क्रीन और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए, जिससे यात्रियों और बस कर्मियों में दहशत फैल गई। हालांकि, हमले में कोई घायल नहीं हुआ।

इस मामले को लेकर हिमाचल पुलिस अधिकारियों ने पंजाब पुलिस के विशेष पुलिस महानिदेशक से संपर्क किया। इसके बाद खरड़ सिटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। मामला एसएएस नगर मोहाली पुलिस के पास है जो तकनीकी जांच कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान

हमलावरों ने अपनी कार की नंबर प्लेट पर कागज चिपकाकर पहचान छिपाने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों को पकड़ लिया। जांच में गगनदीप सिंह (निवासी मुक्तसर साहिब, वर्तमान में बल्लोमाजरा) और हरदीप सिंह (निवासी भट्ठा साहिब, रोपड़) को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही हमले में इस्तेमाल की गई ऑल्टो कार भी जब्त कर ली गई है।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें