Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Good news for government employees Nayab singh Saini government will give salary and pension before Diwali

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले सैलरी और पेंशन देगी सैनी सरकार

  • मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ऐलान किया है कि इस साल 31 अक्टूबर को दिवाली होने की वजह से राज्य के कर्मचारियों को वेतन, भत्ता और पेंशन 30 अक्टूबर 2024 को वितरित की जाएगी।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Fri, 25 Oct 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा सरकार ने दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ऐलान किया है कि इस साल 31 अक्टूबर को दिवाली होने की वजह से राज्य के कर्मचारियों को वेतन, भत्ता और पेंशन 30 अक्टूबर 2024 को वितरित की जाएगी।

सीएम नायब सैनी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों व पारिवारिक पेंशनभोगियों को अक्टूबर का वेतन, भत्ता और पेंशन 30 अक्टूबर 2024 को वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली और 1 नवंबर 2024 को हरियाणा दिवस के कारण सार्वजनिक छुट्टियों के मद्देनजर लिया गया है।

महंगाई भत्ता भी बढ़ाया जा चुका

इससे पहले सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ाने का भी ऐलान किया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत उनकी बेसिक भुगतान का 53 प्रतिशत कर दिया गया है जो कि पहले 50 प्रतिशत था। यह 1 जुलाई 2024 से लागू रहेगा। कर्मचारियों और पेशनर्स को अक्टूबर महीने से यह भुगतान किया जाएगा। जुलाई से सितंबर का एरियर दिसंबर में दिया जाएगा। इससे पहले मार्च में होली से ठीक पहले महंगाई भत्ता बढ़ाया गया गया था।

31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्‌टी

हरियाणा सरकार ने दीपावली का अवकाश 1 नवंबर के बजाय 31 अक्टूबर को घोषित किया है। हरियाणा सरकार की तरफ से इसे लेकर नए आदेश जारी किए गए थे। आदेश के मुताबिक प्रदेश सरकार के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक और अन्य संस्थाओं में 31 अक्टूबर को दीपावली पर राजपत्रित अवकाश रहेगा। स्कूलों में छोटी दिवाली की 30 अक्टूबर को भी छुट्‌टी रहेगी।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें