Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Dalit Student suicides in Haryana college stopped her to appear in examination after fees not paid

दलित छात्रा चुका ना सकी फीस तो कॉलेज ने परीक्षा देने से रोका, निराश हो कर ली खुदकुशी

22 साल की मृतक युवती के परिवार ने आरोप लगाया है कि वह अपनी बकाया फीस का भुगतान करने के दबाव के कारण परेशान थी और उसे प्रताड़ित भी किया गया था।

Pramod Praveen भाषा, भिवानीTue, 31 Dec 2024 10:24 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा में एक दलित छात्रा ने इसलिए खुदकुशी कर ली क्योंकि कथित तौर पर वह कॉलेज की फीस नहीं चुका पाई थी और कॉलेज प्रशासन ने उसे परीक्षा देने से रोक दिया था। अब पुलिस ने इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है। एक निजी कॉलेज की छात्रा ने फीस न चुकाने को लेकर कैसा मानसिक कष्ट और प्रताड़ना झेल रही थी कि उसने आत्महत्या कर ली।

22 साल की मृतक युवती के परिवार ने आरोप लगाया है कि वह अपनी बकाया फीस का भुगतान करने के दबाव के कारण परेशान थी और उसे प्रताड़ित भी किया गया था। वह भिवानी जिले के एक निजी महिला कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी। पुलिस ने बताया कि 24 दिसंबर की रात को उसने आत्महत्या कर ली। छात्रा के पिता जगदीश ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी को इस महीने पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा देनी थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने फीस बकाया होने के कारण उसे परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी।

उन्होंने कहा कि कुछ आर्थिक तंगी के कारण वह समय पर उसकी फीस नहीं भर पाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज प्राचार्य और कुछ अन्य लोगों ने उसे "परेशान और प्रताड़ित" किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी बेटी के लिए न्याय चाहता हूं।’’ लोहारू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र ने मंगलवार को कहा, "जांच के दौरान कई पहलू सामने आए हैं। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।’’

छात्रा को प्रताड़ित किए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हम जांच कर रहे हैं...कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी लंबित है।" हालांकि, छात्रा के परिवार की शिकायत पर बीएनएस की धारा 108 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:हरियाणा निकाय चुनाव में भी हार को तैयार कांग्रेस! हुड्डा रेस में; हाईकमान बेबस
ये भी पढ़ें:जिमी कार्टर के नाम पर हरियाणा का गांव कार्टरपुरी, मां से भी था गहरा रिश्ता
ये भी पढ़ें:हरियाणा चुनाव आयोग ने कांग्रेस को दिया झटका, अब EVM से ही होंगे निकाय चुनाव

इस बीच, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यह दुखद है कि हरियाणा में एक दलित लड़की को परीक्षा शुल्क न दे पाने के कारण आत्महत्या करनी पड़ी। सुरजेवाला ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमारे संविधान की प्रस्तावना में समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय की बात की गई है। लेकिन अफसोस है कि हरियाणा में एक दलित बिटिया को परीक्षा की फीस न दे पाने की वजह से आत्महत्या करनी पड़ती है। यह घटना न केवल दुखद है, बल्कि बेहद शर्मनाक है। पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए और इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए।’’

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने मंगलवार को कहा कि लड़की की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस दोषियों को पकड़ने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रही है। बेदी ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। बेदी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कांग्रेस से मामले का राजनीतिकरण न करने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें