Hindi Newsहरियाणा न्यूज़CM Saini big action in paper out case 25 policemen suspended Inspector also suspended

पेपर आउट मामले में CM सैनी का बड़ा एक्शन, 25 पुलिसकर्मी सस्पेंड; निरीक्षक भी नपे

  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पेपर आउट मामले में दोषी पाए गए 4 डीएसपी, 3 एसएचओ सहित 25 पुलिसकर्मियों सस्पेंड, 2 सुपरवाइजर, 5 निरीक्षक को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Sat, 1 March 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
पेपर आउट मामले में CM सैनी का बड़ा एक्शन, 25 पुलिसकर्मी सस्पेंड; निरीक्षक भी नपे

हरियाणा में पेपर आउट मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पेपर आउट मामले में दोषी पाए गए 4 डीएसपी, 3 एसएचओ सहित 25 पुलिसकर्मियों सस्पेंड, 2 सुपरवाइजर, 5 निरीक्षक को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। वहीं 8 विद्यर्थियों एवं पांचों निरीक्षकों के खिलाफ एफआईआर भी की दर्ज करने के आदेश दिए। गोपाल दत्त, शौकत अली, प्रीति रानी यह सरकारी स्कूल के निरीक्षक थे। वहीं, ममता प्राइवेट स्कूल की निरीक्षक थी, इनको निलंबित कर दिया है।

दो सेंटर सुपरवाइजर संजीव कुमार और सत्यनारायण की भी मिलाभित सामने आई है। नकल करवाने के आरोप में 4 बाहरी व्यक्तियों और 8 बच्चों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पेपर लीक नहीं हुआ है, पेपर आउट हुआ है। किसी बच्चे ने पेपर बाहर दिया। इस बात को गंभीरता से लिया है। इसको लेकर बैठक में उच्च अधिकारियों से चर्चा की है। हमने उच्च अधिकारियों से कहा है कि सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल नहीं उठने चाहिए।

सीएम सैनी ने की बैठक

इस मामले को लेकर शनिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बैठक हुई। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकारी स्कूलों के चार परीक्षा निरीक्षक और प्राइवेट स्कूल की एक परीक्षा निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही, सरकारी स्कूल के चारों परीक्षा निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, दो सेंटर सुपरवाइजर को भी निलंबित किया गया है।

आठ विद्यार्थियों पर एफआईआर दर्ज
इन मामलों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नकल करवाने अथवा पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर निकालने के आरोप में अभी तक चार बाहरी व्यक्तियों और आठ विद्यार्थियों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। अभी जांच जारी है। सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को कड़े आदेश जारी करते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि परीक्षा केंद्र के समीप कोई व्यक्ति न जाने पाए और 500 मीटर की दूरी से बाहर रहें। इस संबंध में अगर प्रदेश में कहीं पर भी शिकायत आती है तो संबंधित जिला प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा।

सीईटी एग्जाम जल्द
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि सीईटी को लेकर हमने एनटीए से बातचीत की है, इस पर आज चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि शीघ्र ही सीईटी के एग्जाम हो। मुख्यमंत्री ने गत दिवस हरियाणा में हुई ओलावृष्टि को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। नायब सैनी ने कहा कि अभी जो बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि हुई है, उसके लिए सभी उपायुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात हुई है। सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिले में उन स्थानों को चिह्नित करें जहां किसानों को नुकसान हुआ है। जिसके बाद उस क्षेत्र का क्षतिपूर्ति पोर्टल तुरंत खोल दिया जाएगा। किसान उस पर अपने मुआवजे के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रिपोर्ट: माेनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें