Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Anil Vij orders Haryana SHO suspension after heated exchange for not registering FIR

तुम मुझे कानून सिखाओगे? एसएचओ पर भड़क गए अनिल विज; सस्पेंड करने का आदेश

  • हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने एक महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर अंबाला छावनी पुलिस थाना के प्रभारी को निलंबित करने का निर्देश दिया।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, अंबालाTue, 24 Dec 2024 10:00 AM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने एक महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर अंबाला छावनी पुलिस थाना के प्रभारी को निलंबित करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह निर्देश अपने साप्ताहिक ‘जनता दरबार’ कार्यक्रम के दौरान दिया। लोगों की शिकायतें सुनते हुए विज ने दुकानों की खरीद-फरोख्त से संबंधित धोखाधड़ी की शिकायत पर कार्रवाई करने में विफल रहने के लिए एसएचओ सतीश कुमार को फटकार लगाई। इस दौरान वहां पर काफी गहमागहमी भी हो गई। एसएचओ ने अपना पक्ष रखने की कोशिश तो अनिल विज ने उसके ऊपर भड़क गए। अनिल विज ने कहाकि तुम जज हो? मुझे कानून सिखाओगे? परिवहन मंत्री ने यह भी कहाकि पहले एफआईआर दर्ज करो, फिर आगे बढ़ाओ मामला।

पिछले सप्ताह जनता दरबार में विज ने एसएचओ को महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था। महिला सोमवार को फिर विज के समक्ष पेश हुई और आरोप लगाया कि मंत्री के निर्देश के बावजूद एसएचओ ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। जब विज ने सतीश कुमार से पूछा कि उनके निर्देश के बाद भी मामला क्यों दर्ज नहीं किया गया, तो एसएचओ ने कोई उचित स्पष्टीकरण नहीं दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए विज ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर से फोन पर बात की और एसएचओ को निलंबित करने के निर्देश दिए।

विज ने बाद में पत्रकारों से कहाकि अधिकारियों की निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहाकि जो लोग अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहेंगे, उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने जनता दरबार में उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर त्वरित गति से समाधान सुनिश्चित किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें