Notification Icon
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Amit Shah lashed out on Rahul Gandhi Omar Abdullah says their agenda to release terrorist and dialogue with Pakistan

चुनाव बाद आतंकियों की रिहाई और पाक से वार्ता का है एजेंडा, राहुल-अब्दुल्ला पर अमित शाह के बड़े आरोप

हरियाणा में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राहुल ‘बाबा’ किसी भी भाषा में झूठ बोल सकते हैं। भिवानी जिले के लोहारू में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी अग्निवीर योजना पर राजनीति कर रहे हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, भिवानीTue, 17 Sep 2024 12:25 PM
share Share

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आरोप लगाया है कि जम्मू-कश्मीर में विधान सभा चुनाव के बाद राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला का एजेंडा सभी आतंकवादियों को रिहा कराने का और पाकिस्तान से वार्ता करने का है। हरियाणा में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाहा ने कहा कि राहुल ‘बाबा’ किसी भी भाषा में झूठ बोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करना अच्छा था या बुरा।

भिवानी जिले के लोहारू में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राहुल गांधी अग्निवीर योजना पर राजनीति कर रहे हैं। शाह ने राहुल के अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर भी हमला बोला और कहा कि ‘हुड्डा एंड कंपनी’ अग्निवीर योजना के बारे में झूठ फैला रही है। शाह ने राहुल गांधी के हालिया आरक्षण संबंधी बयानों पर भी उन पर हमला बोला और कहा कि जब तक भाजपा है, हम किसी को भी आरक्षण को छूने नहीं देंगे।

इसी जनसभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “मैं आपसे अपील करने आया हूं कि आप अपना कीमती वोट 'कमल' के निशान पर दें।” उन्होंने कहा कि अपने अब तक के कार्यकाल में मैंने 126 ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। 8 अक्टूबर को जब वोटों की गिनती होगी तो हरियाणा में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी। नायब सिंह ने कहा, “हमने न केवल घोषणाएं की हैं बल्कि यह भी सुनिश्चित किया है कि उन्हें जमीन पर लागू किया जाए...कांग्रेस वोट पाने के लिए झूठ बोलती है।”

ये भी पढ़े:हरियाणा के इस कांग्रेसी कैंडिडेट के लिए तेजस्वी-अखिलेश भरेंगे हुंकार, क्या प्लान

अमित शाह की यह हरियाणा में पहली चुनावी रैली है। उनके अलावा प्रधानमंत्री भी आने वाले दिनों में चुनावी रैलियां करने वाले हैं। हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन बड़ौली ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोनीपत, हिसार और पलवल में कुल तीन रैलियां करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 26 सितंबर को सोनीपत और हिसार में जबकि दो अक्टूबर को पलवल में रैली करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत राष्ट्रीय नेता भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिये आयेंगे। बड़ौली ने बताया कि पार्टी का चुनावी घोषणापत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा बुधवार को रोहतक में जारी करेंगे।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें