Notification Icon
Hindi Newsगुजरात न्यूज़surat stone pelting 27 arrested in night minister harsh sanghavi performs puja

जिस पंडाल पर हुआ पथराव, वहां जाकर गृहमंत्री ने की पूजा; सूरज उगने से पहले ऐक्शन का वादा भी पूरा

गुजरात के सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव करने वाले 27 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सैयदपुरा थाना क्षेत्र के वारीयावी लाल गेट इलाके में एक दिन पहले जिस पूजा पंडाल पर पत्थरबाजी की गई।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, सूरतMon, 9 Sep 2024 04:37 AM
share Share

गुजरात के सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव करने वाले 27 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सैयदपुरा थाना क्षेत्र के वारीयावी लाल गेट इलाके में एक दिन पहले जिस पूजा पंडाल पर पत्थरबाजी की गई वहां सोमवार सुबह खुद गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने पूजा-आरती की। इससे पहले उन्हें सूरज उगने से पहले पत्थरबाजों की गिरफ्तारी का वादा किया था। बाद में उन्होंने वादा पूरा किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि 27 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और अन्य की तलाश जारी है।

हर्ष सांघवी ने तड़के 4 बजकर 20 मिनट पर एक्स पर लिखा, 'सूरत शहर में गणेश पंडाल पत्थरबाजी की घटना पर सख्त कार्रवाई। सूरत शहर में पहली सूर्योदय से पहले ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। वीडियो और ड्रोन विजुअल्स की मदद से बड़े पैमाने पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया है। कॉम्बिंग अभी भी जारी है। कानून और व्यवस्था तोड़ने की कोशिश करने वाला कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा! कृपया किसी भी फर्जी संदेश से सावधान रहें। मैं और मेरी टीम सूरत पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं। जय गणेश!'

सांघवी ने सुबह साढ़े 6 बजे अपना वादा पूरा करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैंने वादा किया था, सूरज उगने से पहले हमने पत्थरबाजों को पकड़ लिया है। 27 पत्थरबाज गिरफ्तार। सीसीटीवी, वीडियो विजुअल्स, ड्रोन विजुअल्स और अन्य तकनीकी निगरानी कार्य अभी भी जारी है। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी हमारी टीमें पत्थरबाजों की पहचान करने और उन्हें सजा दिलाने के लिए पूरी रात काम कर रही थी और अभी काम रही है। जय गणेश!'

गृहमंत्री ने सुबह गणपति की आरती करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लिखा, 'सूरत पुलिस टीम और गणेश मंडल के आयोजकों के साथ मिलकर, मैंने उसी गणेश पंडाल में गणेशजी की आरती और पूजा की, जहां पत्थरबाजी हुई थी।' आरोप है कि रविवार को मुस्लिम समुदाय के कुछ लड़कों ने गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी की थी। इसके बाद इलाके के हिंदू आक्रोषित हो गए। भीड़ ने सैयदपुरा पुलिस चौकी को घेर लिया था। चौराहे पर हजारों लोग एकत्रित हो गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें