VIDEO: बिपरजॉय ने मचाई तबाही, अब बारिश का पानी बना संकट; मांडवी में जलभराव
गुजरात में बिपरजॉय तूफान की तबाही के बाद अब जलभराव की समस्या सामने आ रही है। सूबे के मांडवी में पानी भरा हुआ है। जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय से तबाही का खौफनाक मंजर नजर आ रहा है। सूबे के कई जिलों में जमकर बारिश और तूफान से जान जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लाखों लोगों को रेस्क्यू किया गया। उनके घर बार उजड़ गए। बताया जा रहा है कि चक्रवात से तकरीबन 1 लाख लोगों के जीवन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। तूफान से हुई तबाही के बाद अब सूबे के कई शहरों में जलभराव की समस्या भी सामने आई है। मूसलाधार बारिश के बाद मांडवी में शहर के कई इलाकों में पानी जमा हो गया है।
तूफान और चक्रवाती हवाओं के चलते लगभग पूरे राज्य में जमकर बारिश हुई। कई जिलों में आंधी और बारिश इतनी तेज थी कि बीते कई दिनों से बत्ती भी गुल है। सूबे के मांडवी में भी हालत कुछ ऐसे ही हैं। शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी भरा हुआ है। जनजीवन प्रभावित हो रहा है। देखें VIDEO
गुजरात में तबाही मचने के बाद शुक्रवार को चक्रवात बिपरजॉय का असर कम हो गया है।चक्रवात अब दक्षिणी राजस्थान की तरफ बढ़ गया है। इस वजह से राजस्थान के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई है और अगले एक दो दिन राजस्थान में इसका असर जारी रहेगा।
सरकारी आंकड़ों में 1 भी मौत न होने का दावा किया गया है। बिपरजॉय से प्रभावित तकरीबन 1 हजार गांवों में बिजली की आपूर्ति बहाल करने और सड़कों पर गिरे पेड़ों को तत्काल हटाने की चुनौती है। सूबे में चक्रवात से तबाही के बाद कई जिलों में जलभराव की समस्या बनी है। अगले 3-4 दिन तक पानी कम होने के आसार भी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।