Hindi Newsगुजरात न्यूज़Tumhari jeet se jyada hamari haar ke charche Raghav Chadha said lost the election but won the hearts of 41 lakh Gujaratis

तुम्हारी जीत से ज्यादा हमारी हार के चर्चे; राघव चड्ढा ने कहा- चुनाव हारे लेकिन 41 लाख गुजरातियों का जीत लिया दिल

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए गुजरात चुनावों के को-इंचार्ज राघव चड्ढा ने बीजेपी को याद दिलाते हुए कहा, वो दो इलेक्शन, दिल्ली का एमसीडी चुनाव और हिमाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव हार चुके हैं।

Mohammad Azam लाइव हिंदुस्तान, अहमदाबादSat, 10 Dec 2022 08:38 AM
share Share
Follow Us on

गुरुवार आए गुजरात के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की रिकॉर्ड जीत पर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने बीजेपी को बधाई दी के साथ भाजपा पर प्रहार भी किया है। उन्होंने कहा, हम चुनाव भले ही हारे हों लेकिन हमने 41 लाख गुजरातियों का दिल जीता है। गुजरात में आम आदमी पार्टी की हार पर हर तरफ से पूछे जा रहे सवालों के जवाब चड्ढा ने एक शेर सुना कर दिया। उन्होंने कहा," अपनी जीत पर इतना भी गुमान ना कर ऐ बेखबर, शहर में तेरी जीत से ज्यादा हमारी हार के चर्चे हैं"

तुम्हारी जीत से ज्यादा हमारी हार के चर्चे-राघव चड्ढा
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए गुजरात चुनावों के को-इंचार्ज राघव चड्ढा ने बीजेपी को याद दिलाते हुए कहा, वो दो इलेक्शन, दिल्ली का एमसीडी चुनाव और हिमाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। उन्होने कहा, "नोट कर लो तुम्हारी जीत से ज्यादा हमारी हार के चर्चे हैं,  हमने 41 लाख से ज्यादा गुजरातियों का दिल जीता है"


गुजरात चुनावों में आप के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने न्यूज चैनल को बताया कि, ये नतीजे गुजरात में पैर जमाने के हैं, अगली बार हम किले के अंदर से लड़ाई लड़ेंगे।

पहली बार गुजरात विधानसभा चुनाव में लड़ रही आम आदमी पार्टी ने अच्छा प्रदिर्शन किया है। अपने पहले ही प्रयास में आप को गुजरात में 5 सीटें और 13 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं। हिमचाल में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हिमाचल प्रदेश में आप एक भी सीट नहीं जीत पाई और टोटल 1.1 प्रतिशत वोट ही पा सकी। फिर भी गुजरात का रिजल्ट, पंजाब की जीत और गोवा में मिले 6,77 प्रतिशत वोट से अब आधिकारिक रूप  से आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी मानी जाएगी। ये रिजल्ट और राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलना 2023 के विधानसभा चुनावों में और 2024 के लोकसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

गुजरात विधानसभा चुनावों की घोषण के तुरंत बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर आप समर्थकों और कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर बधाई दी। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा,"आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और सभी देशवासियों को राष्ट्रीय पार्टी बनने पर बधाई"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें