पीरियड्स में बेटी को नीचे बिठाया, इंस्टाग्राम पर वीडियो; लोगों ने सूरत इन्फ्यूएंसर की जमकर लगाई क्लास
गुजरात के सूरत की एक इन्फ्यूएंसर की सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर क्लास लगाई है। महिला ने फैमिली लंच के दौरान अपने बेटी को नीचे बैठाया हुआ था क्योंकि उसके पीरियड्स चल रहे थे। लोगों ने खरी-खोटी सुनाई।
दुनिया काफी आगे बढ़ चुकी है और हम मॉडर्न जमाने में जी रहे हैं। इसके बावजूद कई लोग आज भी रूढ़िवादी परंपराओं की बेड़ियों में जकड़े हुए हैं। ऐसे ज्यादातर लोग खुद को मॉडर्न जमाने के साथ तालमेल मिलाते हुए तो दिखाते हैं लेकिन परंपरा, रिवाज के नाम पर भेदभाव करना नहीं भूलते। ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत शहर में देखने को मिला। जहां फैशन, ब्यूटी और ट्रैवल को लेकर इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करने वाली इन्फ्यूएंसर ने पीरियड्स को लेकर उनके घर में जारी प्रथा को निभाया और बकायदा इसका वीडियो भी पोस्ट किया।
इस इन्फ्यूएंसर का नाम रूपल मितुल शाह है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिछले महीने फैमिली लंच का एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें दिख रहा है कि परिवार के सभी सदस्य टेबल-कुर्सी पर बैठकर आराम से खाना खा रहे हैं जबकि उनकी बेटी प्लेट लेकर नीचे बैठी हुई है। उन्होंने बताया है कि नए घर शिफ्ट होने के बाद यह उनका पहला फैमिली लंच है। बेटी को 'उन दिनों' के लिए घर में बनी परंपरा के अनुसार नीचे बैठाया गया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग शाह की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
शाह और उनका परिवार खाना खाते हुए बातचीत में व्यस्त है। वहीं बेटी गंभीर भाव के साथ फर्श पर बैठी हुई दिखा रही है। शाह ने कैप्शन में बताया कि उनकी बेटी फर्श पर बैठी थी क्योंकि उसके पीरियड्स चल रहे थे और वे 'महीने के उन दिनों में एक-दूसरे के संपर्क में आने से सख्ती से बचते हैं।'
इन्फ्यूएंसर ने आगे बताया कि वह और उकी बेटी सदियों से उनके परिवार द्वारा बनाई इस परंपरा को निभाते हैं।
शाह ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'शिफ्टिंग के बाद परिवार के साथ पहला लंच... अभी भी बहुत सारा सामान खोलना बाकी है.. उम्मीद है कि इसे 2/3 दिनों में खत्म कर लिया जाएगा...!! पी.एस. हां.. हम महीने के उन दिनों में एक-दूसरे के संपर्क में आने से सख्ती से बचते हैं.. और मैं और जानवी इसका पालन करते हैं और हम सदियों से मेरे परिवार द्वारा लिए गए उस फैसले का सम्मान करते हैं, और आज भी हम इसका बहुत सख्ती से पालन करते हैं..!'
छह नवंबर को पोस्ट किए वीडियो को 6.6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है। हालांकि इन्फ्यूएंसर ने कमेंट्स को डिसेबल कर दिया है। लेकिन कुछ लोगों ने एक्स पर इसका वीडियो शेयर किया है जिसके बाद लोगों ने भड़ास निकाली है। एक यूजर ने लिखा, 'उसकी बेटी फर्श पर बैठी है और खाना खा रही है। वह पागल लग रही है लेकिन उसकी मां को इसपर बहुत गर्व है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत खुशी है कि मेरे परिवार में इस तरह की प्रथा नहीं हैं और जब भी मुझे यह सब पता दिखता है तो मैं खुद को धन्य महसूस करती हूं।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसा भारत में केवल सबसे रूढ़िवादी और संकीर्ण सोच वाले लोगों के घर में होता है लेकिन समय के साथ हर कोई बदल रहा है! मुझे उम्मीद है कि यह अछूत संस्कृति भी दूर हो जाएगी।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।