Hindi Newsगुजरात न्यूज़police bust sex racket monica khatun force 14 year old into prostitution raped by ten

मदद के बहाने नाबालिग को सेक्स रैकेट में धकेला, होटल में 10 से कराया रेप; पुलिस ने मोनिका खातून को किया अरेस्ट

गुजरात पुलिस ने मोनिका खातून सहित छह लोगों को गिरफ्तार करके सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। खातून ने 14 साल की नाबालिग को वेश्यावृत्ति में धकेल दिया। उसने किशोरी को अच्छी जॉब का लालच दिया।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, सूरतWed, 20 March 2024 02:08 PM
share Share

एक नाबालिग बच्ची को ट्रेन में एक महिला से मिलना और उसे अपना नंबर देना जिंदगी की सबसे बड़ी भूल बन जाएगा यह उसने सपने में भी नहीं सोचा था। कुछ महीने पहले किशोरी जब अपने माता-पिता के साथ ट्रेन से उत्तर प्रदेश लौट रही थी तब उसकी मुलाकात मोनिका खातून नाम की एक महिला से हुई, जो वडोदरा से ट्रेन में चढ़ी थी। खातून ने तब अपना नाम ज्योति बताया। दोनों में बातें हुईं और दोनों ने एक-दूसरे को अपना नंबर दिया। महिला ने नाबालिग को 30 हजार प्रति माह वेतन पर ब्यूटी पार्लर में नौकरी की पेशकश की।

इसके बाद महिला अक्सर लड़की से बात करने लगी। आठ मार्च को उसने बच्ची को सूरत के कतारगाम मिलने के लिए बुलाया। तब नाबालिग एक टेक्सटाइल यूनिट में काम कर रही थी। असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (एल डिवीजन) आरपी झाला ने टीओआई को बताया, 'खातून उसे एक कमरे में ले गई और छोटी ड्रेस में उसकी तस्वीरें और वीडियो क्लिक कीं। फिर उसने फोटोज सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने की धमकी दी और लड़की को अपने साथ राजस्थान आने के लिए मजबूर किया।'

9 मार्च को, खातून और लड़की राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना शहर के लिए रवाना हुईं और अगले दिन वहां पहुंचीं। झाला ने कहा कि डेगाना के होटल में लड़की के साथ कम से कम 10 लोगों ने रेप किया। खातून 12 मार्च को लड़की के साथ सूरत लौट आई और उसे अपने परिवार को कुछ भी बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। हालांकि, उसके माता-पिता ने पहले ही अमरोली पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने  खातून को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया।

अमरोली पुलिस ने दो महिलाओं सहित छह लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। आरोपियों ने सूरत की एक 14 साल की नाबालिग को राजस्थान में देह व्यापार में धकेल दिया था। जांच अधिकारी एचबी पटेल ने बताया, 'पूछताछ के दौरान, खातून ने कबूला कि वह 10 मार्च को लड़की को डेगाना के एक होटल में ले गई और उसे सेक्स रैकेट में धकेल दिया। उसकी जानकारी के आधार पर, हमने हैदराबाद से महिला तस्कर सैदुल मोल्ला और महिमा मोल्ला को गिरफ्तार किया। हमने राजस्थान के होटल पर भी छापा मारा। जहां से आरिफ खान, समीर कुरैशी और राहुल टेलर को गिरफ्तार किया जो वहां सेक्स रैकेट रैकेट चला रहे थे।'

खातून को जेल भेज दिया गया है जबकि पांच अन्य आरोपी पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं गिरोह ने और भी लड़कियों को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर तो नहीं किया है। मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। आरोपियों पर रेप, अपहरण, पॉक्सो अधिनियम की धाराओं और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें