Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gandhinagar court convicts godman Asaram Bapu in woman disciple rape case Gujarat

Asaram Bapu Convicted: आसाराम की बढ़ीं मुश्किलें, शिष्या से रेप के मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया

Asaram Bapu Convicted: साल 2013 में सूरत की दो बहनों ने आसाराम बापू पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में 7 आरोपी थे। बाद में सबूत के अभाव में आसाराम को छोड़ सभी 6 आरोपियों को बरी किया गया था। 

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, गांधीनगरMon, 30 Jan 2023 07:07 PM
share Share
Follow Us on

Asaram Bapu Convicted: आसाराम को अदालत से बड़ा झटका लगा है। अपनी ही शिष्या से रेप के आरोपी आसाराम को अदालत ने दोषी करार दिया है। जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर सेशन कोर्ट ने आसाराम को दोषी ठहराया है। साल 2013 में सूरत की रहने वाली दो बहनों ने आसाराम बापू पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में 7 आरोपी थे। बाद में सबूत के अभाव में आसाराम को छोड़ सभी 6 आरोपियों को बरी किया गया। आसाराम इस समय जोधपुर जेल में बंद है। सत्र न्यायाधीश डी के सोनी मंगलवार (31 जनवरी) को सज़ा सुनाएंगे।

अदालत ने सबूतों के अभाव में आसाराम की पत्नी समेत छह अन्य आरोपियों को बरी कर दिया। अहमदाबाद के एक थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, आसाराम ने 2001 से 2006 के बीच महिला से कई बार बलात्कार किया, जब वह शहर के बाहरी इलाके में स्थित उसके आश्रम में रहती थी। लोक अभियोजक आर सी कोडेकर ने सोमवार को कहा कि अदालत ने अभियोजन के मामले को स्वीकार कर लिया और आसाराम को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (2) (सी), 377 (अप्राकृतिक यौनाचार) और अवैध रूप से बंधक बनाने से जुड़ी धारा में दोषी ठहराया।

वर्चुअली उपस्थित हुआ आसाराम

जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर एडिशन डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट में सुनवाई के दौरान खुद आरोपी आसाराम भी वर्चुअली मौजूद था। इस मामले में कोर्ट में लंबी सुनवाई चली जिसके बाद अदालत ने आसाराम को दोषी पाया है। साल 2018 में जोधपुर की कोर्ट ने आसाराम को 16 साल की लड़की से दुष्कर्म के मामले में दोषी पाया था। इसके बाद आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

आसाराम को नहीं मिल रही राहत

गांधीनगर कोर्ट का यह फैसला आसाराम के लिए किसी झटके से कम नहीं है। पिछले नवंबर के महीने में आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में एक जमानत याचिका लगाते हुए गुहार लगाई थई कि उसकी बढ़ती उम्र और तबीयत की वजह से उसे जमानत दे दी जाए। हालांकि, अदालत से उसे राहत नहीं मिली थी। एक तरफ पुराने मामले में आसाराम पहले से ही कड़ी सजा भुगत रहा है। अब सूरत वाले इस अहम केस में भी उसे जल्द ही सजा सुनाई जाएगी। जाहिर है आसाराम के लिए अभी कही से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें