Gujarat Earthquake: गुजरात के कच्छ में डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता
गुजरात के कच्छ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 रही। इसकी गहराई 15 किमी थी। फिलहाल जान-माल के नुकसान को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
गुजरात में एक बार फिर भूकंप आया है। गुरुवार को कच्छ में सुबह आठ बजकर छह मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 रही। इसकी गहराई 15 किमी थी। अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (आईएसआर) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 8 बजे गुजरात के कच्छ क्षेत्र में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई 15 किमी दर्ज की गई।
बता दें कि इससे पहले बीते रविवार की शाम को धरती हिली थी। शाम 4.45 बजे तेज झटके महसूस किए गए थे। तब रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई थी। तब इसका केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ के पास स्थित था। आईएसआर के मुताबिक रविवार शाम 4.45 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। वहीं
वहीं कच्छ के कलेक्टर अमित अरोड़ा ने बताया था कि भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है। कच्छ भूकंप के उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में आता है। जिले में अमूमन नियमित तौर पर भूकंप के झटके आते रहते हैं। साल 2001 में आए भूकंप के झटकों ने जिले को हिलाकर रख दिया था। इसमें 13,800 लोग मारे गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।