Hindi Newsगुजरात न्यूज़bjp and patidar leader hardik patel praises modi during pm gujarat visit

जीत लिया दिल; हार्दिक पटेल को पीएम मोदी की कौन सी बात आई इतनी पंसद; जमकर तारीफ

पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि पीएम ने 135 करोड़ भारतीयों के लिए 100 फीसदी काम किया है। उन्होंने कहा कि पीएम ने उनका दिल जीत लिया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादFri, 10 June 2022 04:00 PM
share Share

हाल ही में भगवा चोला ओढ़ने वाले कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि पीएम ने 135 करोड़ भारतीयों के लिए 100 फीसदी काम किया है। पीएम मोदी के गुजरात दौरे के बीच हार्दिक ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और कहा, ''नरेंद्र भाई मोदी ने दिल जीत लिया।''

हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए लिखा, ''एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने यह कहकर दिल जीत लिया की चुनाव लड़ना और विजय प्राप्त करना हमारा ध्येय नहीं है, बल्कि जनता का भला करना हमारी प्राथमिकता हैं। गुजरात समेत देश के 135 करोड़ भारतीयों के लिए नरेंद्र भाई मोदी ने अपना 100% काम दिया हैं।''

पीएम नरेंद्र मोदी ने नवसारी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए 3000 करोड़ रुपए के प्रॉजेक्ट्स का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमि पूजन किया। इस दौरान हार्दिक पटेल तो मंच पर नहीं दिखे, लेकिन उन्होंने ट्विटर के जरिए पीएम मोदी की तारीफ करते हुए लिखा, ''नरेंद्र भाई मोदी जी ने सदैव इस बात का ध्यान रखा की गुजरात का कोई भी व्यक्ति, चाहे किसी भी समाज का हो, गुजरात की विकास गाथा में पीछे न छूटे। गुजरात में सभी वर्ग के लोगों को उचित लाभ देकर, अधिक सक्षम बनाने के लिए मोदी जी ने हर संभव प्रयास किया हैं।'' 

एक अन्य ट्वीट में हार्दिक ने पीएम मोदी की बात की तरह मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की भी सराहना की। उन्होंने लिखा, ''गुजरात के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी.आर.पाटील जी ने प्रदेश की जनता में एक नई उम्मीद और उत्साह को जगाया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के दिखाए गए विकास के मार्ग पर गुजरात सरकार के सभी मंत्री और विधायक काम कर रहे हैं।'' इससे पहले पीएम ने एक सभा में कहा, ''आज मुझे गौरव इस बात का हो रहा है कि गुजरात छोड़ने के बाद जिन जिन लोगों ने गुजरात को संभालने का दायित्व निभाया और आज भूपेंद्र भाई और सी.आर पाटिल की जोड़ी जिस उमंग और उत्साह के साथ नया विश्वास जगा रही है, उसी का परिणाम है कि आज मेरे सामने 5 लाख लोगों का विशाल जनसमूह है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें