Biparjoy: तूफान की तबाही के बाद किस बात का सबसे ज्यादा संतोष? गुजरात दौरे पर गए अमित शाह ने बताया
गुजरात में हुए नुकसान का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, 'इस आपदा में केवल 47 लोग घायल हुए हैं और उनमें से भी कोई इस प्रकार से चोटिल नहीं है कि उसे गंभीरता की श्रेणी में रखा जाए।'
Amit Shah on Biparjoy Cyclone: गुजरात ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की भारी तबाही देखी। लाखों लोग अपने घरों से दूर हो गए। हजारों गांवों को अंधेरे ने निगल लिया। सैकड़ों पेड़ तूफान की चपेट में आकर ढह गए। दर्जनों पुलों को नुकसान पहुंचा। सड़कों पर जलभराव और चारों तरफ तबाही का मंजर... जानकारी के मुताबिक, जखाऊ पोर्ट से टकराने के बाद बिपरजॉय राजस्थान को ओर बढ़ चला है। ऐसे में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर गए। तूफान की तबाही देखने के बाद अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। शाह ने बताया कि इस तूफान से गुजरात को कितना नुकसान पहुंचा। इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार की तारीफ भी की। साथ ही अमित शाह ने एक बात का संतोष भी जताया।
अमित शाह ने कहा, 'एक भी व्यक्ति की जान इस चक्रवात में नहीं गई है, जब यह जानकारी मिलती है तो काम करने का संतोष होता है। मैं गुजरात के मुख्यमंत्री और तहसील स्तर तक पर पटवारी और पंचायत के लोगों को बहुत-बहुत बधाई और साधुवाद देना चाहता हूं कि इतने बड़े संकट में से कम से कम नुकसान के साथ गुजरात की जनता को बाहर निकाला गया है।'
गुजरात में हुए नुकसान का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, 'इस आपदा में केवल 47 लोग घायल हुए हैं और उनमें से भी कोई इस प्रकार से चोटिल नहीं है कि उसे गंभीरता की श्रेणी में रखा जाए। 234 पशुओं की मृत्यु इस आपदा में हुई है। इतनी बड़ी कोस्टलाइन में, इतने कम नुकसान के साथ बाहर निकलने के लिए गुजरात सरकार अभिनंदन की अधिकारी है।'
शाह ने आगे कहा, '3400 गांवों में बिजली बंद की गई थी जिसमें से 1600 गांवों में बिजली दोबारा शुरू कर दी गई है। मुझे प्रशासन ने बताया है कि 20 तारीख की शाम तक सभी गांवों में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। 1206 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित अस्पताल में पहुंचाया गया, मैं मिल कर आया हूं... सभी गर्भवती बहनों ने इंतजामों पर संतोष व्यक्त किया है।'
बता दें कि बिपरजॉय तूफान के खतरों को देखते हुए पहले ही करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया था। गुजरात के समुद्री तट से टकराने के बाद तूफान की शक्ति कमजोर पड़ गई। तूफान अब राजस्थान में भी तबाही मचा रहा है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बाढ़ की स्थिति तक बन गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित बाड़मेर जिला है। भारी बारिश के बाद लोग परेशान हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। बता दें कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लोगों की सुरक्षा में जुटी हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।