Notification Icon
Hindi Newsगुजरात न्यूज़mob chanted yogi yogi in gujarat surat demands bulldozer action like up

गणेश पूजा में पथराव के बाद गुजरात में भी गूंजा योगी-योगी; कहा- UP वाला बुलडोजर चलाओ

सूरत के सैयदपुरा में गणेश पूजा पंडाल पर पथराव के बाद जमकर बवाल हुआ। घटना से आक्रोशित हिंदू समुदाय के हजारों लोगों ने थाने का घेराव किया। भीड़ ने योगी-योगी के नारे लगाए।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, सूरतMon, 9 Sep 2024 05:37 AM
share Share

सूरत के सैयदपुरा में गणेश पूजा पंडाल पर पथराव के बाद जमकर बवाल हुआ। घटना से आक्रोशित हिंदू समुदाय के हजारों लोगों ने थाने का घेराव किया। इस दौरान वहां 'योगी-योगी' के नारे भी लगाए गए। सोशल मीडिया पर भी लोग सरकार से यूपी की तरह बुलडोजर ऐक्शन की मांग कर रहे हैं। रातभर चलाए गए ऑपरेशन में सूरत पुलिस ने 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

मुस्लिम बहुल सैयदपुरा के वारीयावी लाल गेट इलाके में गणेश पूजा का आयोजन किया गया था। देश गुजरात की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को मुस्लिम समुदाय के कुछ लड़के ऑटो में पत्थर लेकर यहां पहुंचे और पंडाल पर पथराव शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने इनमें से दो को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गणेश पंडाल पर पथराव की खबर के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया।

बड़ी संख्या में लोग सैयदपुरा पुलिस थाने के बाहर जुट गए। सड़क पर बैठकर लोग 'जय श्री राम' के नारे लगाने लगे। इस दौरान कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस कमिश्नर, शहर के मेयर और स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की। विधायक कांति बालार ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान लोग 'योगी-योगी' के नारे लगाते रहे।

सोशल मीडिया पर भी मांग
सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में लोग सूरत की घटना में सख्त ऐक्शन की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी और गुजरात पुलिस को टैग करते हुए लोग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का उदाहरण देकर बुलडोजर ऐक्शन की मांग कर रहे हैं। सूरत एक यूजर ने गुजरात पुलिस को टैग करते हुए लिखा, 'सूरत में गणेश जी के उत्सव पर जिन लोगों ने पथराव किया, उनके घरों पर बुलडोजर चलाओ, नहीं तो यहां बांग्लादेश जैसे हालात गुजरात में हो जाएंगे, भूपेंद भाई साहब को योगी की तरह सख्त होना चाहिए।' एक अन्य यूजर ने राज्य के गृहमंत्री हर्ष सांघवी के पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, 'गुजरात में जिहादी तत्व सिर उठा रहा है, इसे रोकना होगा, योगी शैली में।'

 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें