गुजरात में पांव पसारने लगा HMPV, 2 और केस आए सामने, राज्य में अब तक कितने मामले?
गुजरात में HMPV के दो और मामले सामने आए हैं। अहमदाबाद नगर निगम ने बताया कि एक नौ महीने के बच्चे और एक 59 साल के व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…
गुजरात में HMPV पांव पसारता नजर आ रहा है। गुजरात में एचएमपीवी के दो और मामले सामने आए हैं। अहमदाबाद में नौ महीने के बच्चे की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अहमदाबाद नगर निगम ने बताया कि बच्चे को सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ के चलते 6 जनवरी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके साथ ही एक 59 साल के शख्स में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे गुजरात में HMPV के मामलों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
इस बच्चे का विदेश या अन्य यात्रा की कोई हिस्ट्री नहीं है। इसी तरह अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कच्छ जिले का एक व्यक्ति एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया। नागरिक निकाय ने कहा। अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने कहा कि इस शख्स का भी किसी विदेश यात्रा की हिस्ट्री नहीं है।
एक दिन पहले ही शुक्रवार को साबरकांठा जिले में एक आठ साल बच्चे में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई थी। दो दिन पहले अहमदाबाद में 80 साल एक बुजुर्ग में HMPV के वायरल संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अस्थमा से पीड़ित इस मरीज का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गुजरात में एचएमपीवी का पहला मामला 6 जनवरी को सामने आया था। तब राजस्थान के दो महीने के एक बच्चे में संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस बच्चे में बुखार, नाक बंद होना, नाक बहना और खांसी जैसे लक्षण थे। हालांकि एक अस्पताल में इलाज के बाद बच्चे को छुट्टी दे दी गई थी। राज्य में 6 जनवरी से अब तक HMPV के 4 मामले सामने आ चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।