Hindi Newsगुजरात न्यूज़gujarat hmpv suspected case detected in sabarkantha

गुजरात में HMPV वायरस का संदिग्ध केस, वेंटिलेटर पर 8 साल का लड़का

गुजरात में HMPV वायरस का एक और संदिग्ध केस सामने आया है। साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में एक आठ साल का लड़का किसी प्राइवेट अस्पताल में वेंटिलेटर पर है।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, हिम्मतनगरWed, 8 Jan 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात में मानव मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के संक्रमण का एक और संदिग्ध मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर में एक आठ साल का लड़का एक प्राइवेट अस्पताल में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में वेंटिलेटर पर है। उसका ब्लड सेंपल जांच के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

साबरकांठा के जिला कलेक्टर रतनकंवर गढ़वीचरण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुष्टि के लिए ब्लड सेंपल सरकारी प्रयोगशाला में भेजा गया है। इस जांच के नतीजे का इंतजार है। वहीं निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि एक प्राइवेट लैब की जांच में लड़के की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी दोबारा जांच करना चाहते हैं। ब्लड सेंपल सरकारी प्रयोगशाला में भेजा गया है।

बेबी केयर अस्पताल के डॉ. इम्तियाज मेमन ने इस केस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीज में गंभीर निमोनिया के लक्षण दिखे थे। इसके बाद उसके ब्लड सेंपल को जांच के लिए एक निजी प्रयोगशाला में भेजा गया। इस जांच में पुष्टि हुई कि लड़का एचएमपीवी से संक्रमित है। जांच में बच्चे के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित किया गया।

इसके बाद क्रॉस चेकिंग के लिए एक और ब्लड सेंपल सरकारी अस्पताल भेजा गया। बच्चा अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर है। 26 दिसंबर को एक प्राइवेट लैब से प्राप्त रिपोर्ट में बच्चे का टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया लेकिन स्वास्थ्य विभाग को मामले की सूचना देर से दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि गुजरात में एचएमपीवी (फ्लू जैसे लक्षणों वाली श्वसन संबंधी बीमारी) का पहला मामला सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर गांधीनगर, अहमदाबाद और राजकोट के सिविल अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अलर्ट मोड पर है। स्थिति से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। बयान में कहा गया है कि ये सभी वार्ड फिलहाल खाली हैं क्योंकि संदिग्ध एचएमपीवी संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक सर्कुलर जारी कर सभी सरकारी अस्पतालों से एचएमपीवी मामलों से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें