गुजरात में 90 साल के बुजुर्ग को कर लिया डिजिटल अरेस्ट, एक कॉल से गंवा बैठे 1 करोड़ रुपए
यहां एक 90 साल के बुजुर्ग को ही डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया और इसमें बुजुर्ग ने अपने जीवन की पूरी जमा पूंजी एक करोड़ रुपए गंवा दिए।
देशभर में डिजिटल अरेस्ट के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। आपको एक कॉल आता है जिसके जरिए आपको डराया जाता है और फिर शुरू होता है पैसे ऐंठने का खेल। देशभर के कई लोग इस खेल का शिकार होकर अपने लाखों रुपए गंवा चुके हैं। ऐसी धोखाधड़ी करने वाले बुजुर्गों तक को नहीं छोड़ रहा है। हाल ही में गुजरात से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा। यहां एक 90 साल के बुजुर्ग को ही डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया और इसमें बुजुर्ग ने अपने जीवन की पूरी जमा पूंजी एक करोड़ रुपए गंवा दिए।
सूरत क्राइम ब्रांच ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि इस रैकेट को चलाने वाले में से पांच लोगों को पकड़ लिया गया है। हालांकि इसका मास्टरमाइंट अभी भी गिरफ्त से दूर है। यह रैकेट चीन की एक गैंग की मदद से चलाया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग को एक कॉल आया था। कॉल करने वाले खुद को सीबीआई अफसर बताया और कहा कि उनके नाम मुंबई से चीन तक का एक पार्सल मिला है जिसमें ड्रग्स है। इसके जरिए बुजुर्ग को 15 दिनों तक जिडिटल अरेस्ट पर रखा गया और एक करोड़ रुपए ऐंठ लिए गए। पुलिस ने बताया कि गिरोह का मास्टर माइंड पार्थ गोपानी कम्बोडिया में है।
डीसीपी भावेश रोजिया ने बताया कि बुजुर्ग शेयर बाजार में कारोबार करते थे। उन्हें वाट्सऐप पर एक शख्स ने कॉल किया था जिसमें उसने खुद को सीबीआई अफसर बताया था। इसके बाद ठगों ने दावा किया उनके नाम से एक पार्सल में 400 ग्राम एमडी मिला है जिसे बुजुर्ग के नाम पर मुंबई से चीन के लिए कूरियर किया गया था। आरोपी ने यह भी दावा किया कि बुजुर्ग के बैंक अकाउंट से पता चला कि वह मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल है। ठगों ने धमकी दी कि बुजुर्ग और उनके परिवारवालों के खिलाफ मामला दर्ज हो सकता है और उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
डीसीपी ने कहा कि पूछताछ के बहाने बुजुर्ग व्यक्ति को 15 दिनों के लिए डिजिटल अरेस्ट पर रखा गया और उससे उसके बैंक अकाउंट से किए गए लेनदेन के बारे में सावल किए गए। इसके बाद, आरोपी ने उस व्यक्ति के खाते से ₹1,15,00,000 ट्रांसफर कर लिए। मामले की जानकारी लगते ही 29 अक्तूबर को बुजुर्ग के परिवारवाले सूरत साइबर सेल पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन मास्टरमाइंड की तलाश अभी भी जारी है। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 46 डेबिट कार्ड, 23 बैंक चेक बुक, एक गाड़ी, चार अलग-अलग कंपनियों की रबर स्टंप, 9 मोबाइल फोन और 28 सिम कार्ड बरामद हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।