Notification Icon
Hindi Newsगुजरात न्यूज़free auto ride discounts on hotel clinics sabzi mandi bakery in surat on pm modi birthday

फ्री में ऑटो की सवारी, होटल बिल पर छूट; PM मोदी के जन्मदिन पर यहां मिलेगा बंपर डिस्काउंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कुछ लोकल बिजनेसमैन ग्राहकों को बिल पर 10 से 100 प्रतिशत तक की छूट देंगे। वहीं कुछ ऑटो चालक सवारियों को फ्री में राइड देंगे। बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

Sneha Baluni सूरत। एएनआईMon, 16 Sep 2024 07:31 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर यानी मंगलवार को जन्मदिन है। इसे खास बनाने के लिए कई स्थानीय बिजनेसमैन अपनी सेवाओं पर 10 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक की छूट देंगे। वहीं कुछ ऑटो चालक सवारियों को फ्री में राइड देंगे। बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में कई लोग स्वेच्छा से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 10 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक की छूट देंगे। उन्होंने बताया कि यह परंपरा, पीएम के सम्मान में हर साल होती हैं। पूर्णेश मोदी सूरत पश्चिम सीट से विधायक हैं।

बीजेपी विधायक ने कहा, 'मेरे निर्वाचन क्षेत्र में, हर साल हम पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा का कोई न कोई काम करते हैं... अलग-अलग व्यवसायों से जुड़े 2,500 व्यवसायी 10 से लेकर 100 प्रतिशत तक की छूट देते हैं। 110 ऑटो-रिक्शा उस दिन 100 फीसदी छूट देते हैं। हम हर साल इसकी अपील करते हैं, लेकिन हम किसी को किसी तरह के प्रस्ताव के लिए मजबूर नहीं करते हैं। वे अपनी इच्छा से हमसे और पीएम मोदी से जुड़े हुए हैं। हर दुकान की अपनी योजना है - क्या छूट देनी है, कितनी छूट देनी है - यह उनका फैसला है। यह स्वैच्छिक है।'

होटल, रेस्टोरेंट, क्लीनिक, सब्जी मंडी और बेकरी समेत विभिन्न क्षेत्रों के बिजनेसमैन इस पहल का हिस्सा बनेंगे। सूरत में ऑटो यूनियन भी इस उत्सव में शामिल हो रही है। यूनियन के अध्यक्ष राजू भंडारी ने कहा, 'हम इसे सेवा दिवस के रूप में मनाएंगे, जहां व्यक्तिगत ऑटो चालक (मुफ्त में सवारी) दे रहे हैं। इसे एकजुट होकर क्यों न किया जाए? इसलिए हम यात्रियों को मुफ्त में ले जाएंगे, और यह सोमवार, 16 सितंबर से होगा, जो नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से एक दिन पहले है।'

सूरत में भी लोग त्योहारी सीजन में मिल रही छूट को लेकर उत्साहित हैं। एक दुकानदार ने बताया, 'त्योहार चल रहे हैं, इसलिए हम खरीदारी कर रहे हैं। मुझे पता चला कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है और हमें यहां अच्छी छूट मिल रही है। इसलिए हमने कुछ सामान खरीदा।' बता दें कि अपने जन्मदिन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सुभद्रा योजना' शुरू करने के लिए ओडिशा जाएंगे। इस योजना के तहत एक करोड़ 30 लाख महिलाओं को 5,000 रुपये की पहली किस्त जारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें