Notification Icon
Hindi Newsगुजरात न्यूज़communal clash in bharuch over putting up religious flags

गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी के बाद अब झंडे पर बवाल, गुजरात में फिर सांप्रदायिक तनाव

गुजरात के सूरत शहर में भगवान गणेश के पंडाल पर पथराव के बाद अब भरूच शहर में धार्मिक झंडे लगाने को लेकर दो समुदाय भिड़ गए। दोनों समुदाय के बीच हुए हिंसक झड़प में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर दूसरे समुदाय के 17 लोगों को हिरासत में लिया है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, भरूचWed, 11 Sep 2024 07:15 AM
share Share

गुजरात के सूरत शहर में भगवान गणेश के पंडाल पर पथराव के बाद अब भरूच शहर में धार्मिक झंडे लगाने को लेकर दो समुदाय भिड़ गए। दोनों समुदाय के बीच हुए हिंसक झड़प में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर दूसरे समुदाय के 17 लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बुधवार को कहा कि गुजरात के भरूच शहर के एक इलाके में धार्मिक झंडे लगाने के मुद्दे पर दो समुदायों के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि गोकुल नगर इलाके में मंगलवार रात हुई घटना के संबंध में 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और दंगाइयों को तितर-बितर किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने कहा कि दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए और फिर एक-दूसरे पर पथराव किया। पथराव में दो लोग घायल हो गए और वहां खड़े कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा। चावड़ा ने कहा कि एक समुदाय के सदस्यों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और हिंसा में शामिल दूसरे समुदाय के 17 लोगों को हिरासत में लिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।" 

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की रात इलाके में धार्मिक झंडे लगाने के मुद्दे पर गोकुल नगर में दो अलग-अलग धर्मों के लोगों के बीच विवाद हो गया। हमारी टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और भीड़ को तितर-बितर किया। गोकुल नगर एक मिश्रित आबादी वाला इलाका है। स्थिति तब तनावपूर्ण हो गया जब एक समुदाय के कुछ सदस्यों ने आगामी ईद-ए-मिलाद के मद्देनजर रात में इलाके में धार्मिक झंडे और बैनर लगाना शुरू कर दिया।

बता दें कि ऐसी ही एक घटना रविवार को गुजरात के सूरत शहर में हुई। यहां कुछ लोगों द्वारा भगवान गणेश के पंडाल पर पथराव के बाद हिंसक झड़प हो गई। पुलिस ने बाद में 27 लोगों को गिरफ्तार किया और छह नाबालिगों को हिरासत में लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें