गुजरात में छोटी क्रेन पर गिरी बड़ी क्रेन, दर्दनाक हादसे में ड्राइवर की मौत
गुजरात के सूरत जिले में कंस्ट्रक्शन साइट पर हुए हादसे में क्रेन चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। मंगरोल तालुका के मोलवन गांव की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहा है।
गुजरात के सूरत जिले में हादसे में क्रेन चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। मंगरोल तालुका के मोलवन गांव की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहा है। इसमें दिखाई पड़ रहा है कि एक बड़ी क्रेन छोटी क्रेन पर गिरती है और चालक की दबकर मौत हो जाती है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए छानबीन शुरू कर दी है।
घटना मारुति इंडस्ट्रीज की है। यहां साइलो नामक मशीन लगाई जाने वाली थी, जिसे फिट करने के लिए दो क्रेन मंगवाई गई थीं। भारीभरकम मशीन को फिट करने के लिए बड़ी मशीन ने उसे उठाया, लेकिन संतुलन खोने और मशीन के डगमगाने से क्रेन ने साइलो से अपना नियंत्रण खो दिया। भारी मशीन जमीन पर धराशाह हो गई। इतने में बड़ी क्रेन का अगला हिस्सा भी बेकाबु होकर हवा से नीचे गिर पड़ा और क्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई। तभी बड़ी क्रेन का अगला हिस्सा सामने खड़ी छोटी क्रेन पर गिरा।
उस वक्त छोटी क्रेन पर ड्राइवर सवार था। वहीं आसपास भी कुछ लोग मौजूद थे। क्रेन को गिरते देख नीचे मौजूद कुछ लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन छोटी क्रेन में मौजूद ड्राइवर जब तक समझ पाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी। छोटी क्रेन पुरी तरह ध्वस्त हो गई थी। उसमें बैठे ड्राइवर की भी दर्दनाक मौत हो गई।
क्रेन में सवार शख्स का नाम शाहिद है। वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य है। वह किराए पर क्रेन चलाकर अपनी दो बहनों और बूढ़ी मां की देखभाल करता था। घटना के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है। ताकि हादसे के पीछे की वजह जानी जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।