Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़You can get your space selfie clicked with the special program by Google Here is how

अंतरिक्ष से अपनी सेल्फी क्लिक कर सकते हैं आप, लॉन्च हुआ खास 'स्पेस सेल्फी' प्रोग्राम

गूगल और पूर्व NASA इंजीनियर मार्क रॉबर की ओर से एक खास प्रोग्राम लॉन्च किया गया है। इसके चलते यूजर्स को अंतरिक्ष से उनकी सेल्फी क्लिक करने का मौका दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 10:36 AM
share Share
Follow Us on

गूगल ने लोकप्रिय यूट्यूबर और पूर्व-NASA इंजीनियर मार्क रॉबर के साथ पार्टनरशिप में एक खास प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। इसके चलते यूजर्स को अंतरिक्ष में उनकी सेल्फी क्लिक करवाने का मौका मिलेगा। इस प्रोजेक्ट को गूगल ने CrunchLabs और T-Mobile के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया है। यह धरती पर मौजूद लोगों को अंतरिक्ष में भेजे गए छोटे सैटेलाइट के जरिए एक खास तरह की सेल्फी क्लिक करने का विकल्प देगा और आप भी अपने सेल्फी सबमिट कर सकते हैं।

मार्क रॉबर ने एक खास तरह का CubeSat सैटेलाइट तैयार किया है, जिसे SpaceX के Falcon 9 रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया और यह Transporter 12 मिशन का हिस्सा बना है। इस सैटेलाइट में एक Google Pixel डिवाइस भी लगाया गया है, जिसके डिस्प्ले पर यूजर्स की फोटोज दिखाई जाएंगी और दूसरे कैमरा से इस फोटो के साथ बैकग्राउंड में पृथ्वी को रखते हुए फोटो क्लिक की जाएगी। यह स्पेस सेल्फी यूजर को वापस मिलेगी, जिसे वह शेयर कर पाएगा।

ये भी पढ़ें:गूगल सर्च में तो नहीं दिख रहे आपके Instagram फोटो? यह है हटाने का तरीका

यूजर्स को सबमिट करनी होगी अपनी फोटो

खास स्पेस सेल्फी क्लिक करवाना चाहते हैं तो पहला स्टेप अपनी फोटो सबमिट करना है। इसके लिए यूजर्स को डेडिकेटेड वेबसाइट g.co/pixel/spaceselfie पर जाना होगा। यहां उन्हें रजिस्ट्रेशन करना होगा और उनकी ईमेल ID पर एक कोड भेजा जाएगा। गूगल ऐसा उनकी एलिजिबिलिटी चेक करने के बाद करेगा। इस कोड के साथ SpaceSelfie.com पर जाना होगा और अपनी फोटो अपलोड करनी होगी।

तय लोकेशन पर क्लिक होगी स्पेस सेल्फी

एक बार फोटो सबमिट करने के बाद यूजर्स को इंतजार करना होगा और मिशन से जुड़े अपडेट्स ईमेल के जरिए दिए जाएंगे। दावा है कि जब सैटेलाइट यूजर की लोकेशन के ऊपर से गुजरेगा तो वह एक फोटो क्लिक करेगा। इस फोटो में स्क्रीन पर यूजर की ओर से सबमिट की गई सेल्फी और बैकग्राउंड में पृथ्वी दिखाई देगी। यह फोटो यूजर को भेजी जाएगी और वह इसे बाकियों के साथ शेयर कर सकेगा।

ये भी पढ़ें:Maha Kumbh 2025: एकदम फ्री में 24 घंटे लाइव देख सकते हैं महाकुंभ के नजारे

बता दें, फोटो सबमिट करने के लिए यूजर्स को 28 फरवरी तक का वक्त दिया गया है। इसके लिए जरूरी नियम और शर्तों को फॉलो करना होगा।

(Photo Credit: Youtube)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें