Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is how you can remove your instagram photos from google search Follow easy steps

गूगल सर्च में तो नहीं दिख रहे आपके Instagram फोटो? यह है हटाने का तरीका

कई बार इंस्टाग्राम प्रोफाइल पब्लिक होने पर फोटोज गूगल सर्च में दिखने लगते हैं और हर कोई अपने फोटोज के साथ ऐसा नहीं होने देना चाहता। अगर आपके फोटोज भी गूगल सर्च में दिख रहे हैं तो आइए उन्हें हटाने का तरीका बताते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on

लाखों सोशल मीडिया यूजर्स रोज Instagram पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं। हालांकि, कई बार ऐसा हो सकता है कि फोटोज गूगल सर्च में दिखने लगती हैं, जबकि आप नहीं चाहते कि आपकी इंस्टाग्राम फोटोज गूगल सर्च में दिखें। यह प्राइवेसी के चलते या फिर इसलिए हो सकता है क्योंकि आप कुछ फोटोज को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर सभी के लिए उपलब्ध नहीं कराना चाहते। अच्छी बात यह है कि इंस्टाग्राम आपको यह तय करने की अनुमति देता है कि आपकी फोटोज गूगल सर्च में दिखें या नहीं।

जब आप इंस्टाग्राम पर पब्लिक प्रोफाइल बनाते हैं, तो आपकी पोस्ट, जिनमें फोटोज और वीडियो शामिल हैं, गूगल जैसे सर्च इंजन्स पर इंडेक्स की जा सकती हैं। इसका मतलब है कि जब कोई गूगल पर कुछ सर्च करता है जो आपकी पोस्ट से जुड़ा है, तो आपकी फोटोज सर्च रिजल्ट्स में दिख सकती हैं। यह उन लोगों के लिए अच्छा हो सकता है, जो अपनी प्रोफाइल या प्रोफेशन को बढ़ावा देना चाहते हैं। वहीं, यह उन लोगों को परेशान कर सकता है जो अपनी गोपनीयता को लेकर चिंतित हैं।

ये भी पढ़ें:किसी खास को डेडिकेट करें अपना WhatsApp स्टेटस, यह है मेंशन करने का तरीका

अपनी इंस्टाग्राम फोटोज को गूगल सर्च से हटाने का तरीका

इंस्टाग्राम पर एक सेटिंग है जो आपको यह तय करने की परमिशन है कि आपकी पब्लिक फोटोज और वीडियो सर्च इंजन रिजल्ट्स में दिखें या नहीं। इस सेटिंग को बदलने के लिए, नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।

1. अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपेन करें और अकाउंट में लॉग-इन करें।

2. अब स्क्रीन के निचले दाएं कोने में दिख रही अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।

3. प्रोफाइल के ऊपर दाएं कोने में तीन लाइनों वाले मेनू आइकन पर टैप करें।

4. यहां दिखाए गए मेन्यू में ‘Settings’ ऑप्शन पर टैप करें।

5. सेटिंग्स में जाने के बाद आपको ‘प्राइवेसी’ ऑप्शन पर टैप करना होगा।

6. इस ‘प्राइवेसी’ मेन्यू में ‘अकाउंट प्राइवेसी’ ऑप्शन पर टैप करें।

7. अकाउंट प्राइवेसी पेज पर, आपको ‘Allow Public Photos and Videos to Appear in Search Engine Results’ नाम का ऑप्शन दिखाई देगा।

8. इस ऑप्शन के बगल में दिए गए टॉगल को बंद कर दें।

ये भी पढ़ें:साल 2025 में बदलने वाली है आपकी दुनिया, इन टेक ट्रेंड्स पर होगी सबकी नजर

आसान स्टेप्स को फॉलो करके, आप अपनी पब्लिक इंस्टाग्राम फोटोज और वीडियोज को गूगल जैसे सर्च इंजन रिजल्ट्स में दिखने से रोक सकते हैं। वहीं अगर आपकी प्रोफाइल प्राइवेट है, तो आपकी फोटोज पहले से ही सर्च इंजन में दिखाई नहीं देंगी। इसके अलावा आप पहले से दिख रहीं पोस्ट को हटाने के लिए गूगल सर्च कंसोल की मदद ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें