Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़You can change name and booked train tickets Here is how to get it done

गलत दिन बुक कर लिया ट्रेन टिकट तो बदल सकते हैं डेट, यह है सबसे आसान तरीका

अगर आपने गलत टिकट बुक करा लिया है, तो इंडियन रेलवे उस टिकट को अपडेट करने का विकल्प देता है। आप चाहें तो रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर नाम या यात्रा की डेट में बदलाव कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 03:34 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप ट्रेन का सफर करने जा रहे हैं लेकिन गलत डेट पर टिकट बुक हो गया तो परेशान होने या टिकट कैंसल करने की जरूरत नहीं है। आप ऑफलाइन रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर आसानी से अपनी यात्रा की डेट में बदलाव कर सकते हैं। यही नहीं, यात्रियों के नाम में कोई गलती होने पर उसे भी अपडेट किया जा सकता है। आइए बताते हैं कि ट्रेन टिकट में डेट या नाम बदलवाने से जुड़े नियम क्या हैं और इसका तरीका क्या होता है।

भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को कन्फर्म टिकट्स की डेट में बदलाव करने और कुछ खास परिस्थितियों वही टिकट किसी अन्य को ट्रांसफर करने की अनुमति दी जाती है, लेकिन इसके कुछ नियम हैं। यात्री केवल उन्हीं टिकट्स में नाम या फिर यात्रा की डेट बदल सकते हैं, जिन्हें ऑफलाइन रेलवे की रिजर्वेशन विंडो से बुक किया गया हो। अगर टिकट IRCTC की ऐप या वेबसाइट से ऑनलाइन बुक किया गया है तो ऐसा कोई बदलाव नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें:ठंड के मौसम में राहत देगा नया रूम हीटर, खरीदते वक्त फॉलो करें ये जरूरी टिप्स

क्या हैं टिकट में बदलाव करने से जुड़े नियम

अगर आप टिकट ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ऐसा यात्री के किसी करीबी परिवार के सदस्य के लिए ही किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, यात्री के माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी या फिर पति-पत्नी को ही उसका टिकट ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके अलावा अगर कोई एजुकेशनल ग्रुप टूर टिकट बुक किया गया हो तो ऐसे मामलों में टिकट्स को ग्रुप मेंबर्स के बीच में ट्रांसफर करने का विकल्प मिलता है। इसी तरह केवल कन्फर्म्ड और RAC टिकट्स की डेट में बदलाव किया जा सकता है।

ये स्टेप्स फॉलो करते हुए कर पाएंगे बदलाव

- सबसे पहले आपको नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा। ध्यान रहे, टिकट बुक करने के बाद नाम बदलने का विकल्प 24 घंटे और डेट बदलने का विकल्प अगले 48 घंटे के लिए ही उपलब्ध है।

- इसके बाद आपको ओरिजनल टिकट जमा करते हुए ऐप्लिकेशन देना होगा कि आपको नाम या डेट में से कौन से बदलाव करने हैं।

- आपको इसके लिए एक तय शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है और आपकी नई डेट में सीट उपलब्ध होने पर ही टिकट अपडेट किया जाता है।

- आखिर में आपको अपडेटेड टिकट दे दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:स्मार्टफोन स्क्रीन पर आए स्क्रैच होंगे छूमंतर, घर बैठे आजमाएं ये आसान तरीका

कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जैसे- आपका टिकट अपडेट करना रेलवे अधिकारियों पर निर्भर करता है और वे आपसे वेरिफिकेशन के लिए और भी डॉक्यूमेंट्स की मांग कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन या ऐप से बुक किए गए टिकट्स में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें