ठंड के मौसम में राहत देगा नया रूम हीटर, खरीदते वक्त फॉलो करें ये जरूरी टिप्स
ठंड का मौसम आ गया है और रूम हीटर खरीदने वाले भी बढ़ने वाले हैं। अगर आप भी रूम हीटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। हम इनकी लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं।
ठंड के मौसम में घर को गर्म रखने के लिए रूम हीटर एक जरूरी टूल बन जाता है। हालांकि बाजार में कई तरह के रूम हीटर मौजूद हैं, ऐसे में सही रूम हीटर का चुनाव करना कई बार मुश्किल हो सकता है। इस आर्टिकल्स में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिनकी मदद से आप इस सर्दी के मौसम में सही रूम हीटर चुन सकते हैं। साथ ही आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
रूम हीटर खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें
कमरे का आकार: सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आपको किस आकार के कमरे के लिए रूम हीटर खरीदना है। छोटे कमरे के लिए कम वाटेज का हीटर काफी होगा, जबकि बड़े कमरे के लिए ज्यादा वाटेज का हीटर चाहिए होगा।
हीटर का टाइप: रूम हीटर कई तरह के होते हैं जैसे कि फैन हीटर, ऑइल हीटर, और क्वार्ट्ज हीटर। इनके बारे में आप नीचे समझ सकते हैं।
- फैन हीटर- ये हीटर बहुत जल्दी कमरे को गर्म कर देते हैं लेकिन ये थोड़े शोरदार होते हैं।
2. ऑइल हीटर- ये हीटर धीरे-धीरे गर्म होते हैं लेकिन ये लंबे समय तक गर्मी देते रहते हैं और ये शांत भी होते हैं।
3. क्वार्ट्ज हीटर- ये हीटर बहुत जल्दी गर्म हो जाते हैं और ये भी काफी शांत होते हैं।
सेफ्टी फीचर्स: रूम हीटर खरीदते समय सुरक्षा फीचर्स पर भी ध्यान देना चाहिए। जैसे कि ऑटो शटऑफ, ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन, और टिप-ओवर प्रोटेक्शन।
एनर्जी एफिशिएंसी: अगर आप बिजली बिल कम करना चाहते हैं तो ऊर्जा दक्ष रूम हीटर खरीदें।
बजट: सबसे पहले अपना बजट तय कर लें और उसके हिसाब से ही रूम हीटर खरीदें।
रूम हीटर खरीदते समय क्या ना करें?
सस्ता हीटर ना खरीदें: सस्ते हीटर जल्दी खराब हो जाते हैं और ये सुरक्षित भी नहीं होते हैं।
बहुत ज्यादा वाटेज का हीटर ना खरीदें: बहुत ज्यादा वाटेज का हीटर बिजली का बिल बढ़ा देगा।
बिना रिसर्च किए हीटर ना खरीदें: खरीदने से पहले विभिन्न ब्रांड्स और मॉडल्स के बारे में रिसर्च करें।
साथ ही अपने रूम हीटर को हमेशा सुरक्षित जगह पर रखें और उसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखना जरूरी है। इसके अलावा रूम हीटर को कभी भी बिना देखे ना छोड़ें और रूम हीटर को नियमित रूप से साफ करते रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।